fbpx

एक दशक से भेज रहे प्रस्ताव, नहीं मिल रहा नया दमकल वाहन

ब्यावर. नगर परिषद की ओर से करीब एक दशक से अधिक समय से नई दमकल की मांग को लेकर प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। लेकिन नगर परिषद को दमकल नहीं मिल रही है।

इसके चलते पुरानी दमकल से ही काम चलाना पड़ रहा है। हाल में नगर परिषद अग्निशमन शाखा के पास एक ही दमकल है। इसके भरोसे करीब चार लाख की आबादी एवं करीब पचास किलोमीटर के क्षेत्र में आगजनी पर काबू पाने जिम्मा संभाल रही है। नगर परिषद की तीन दमकल है। इनमें से दो दमकल करीब 15 से 25 साल पुरानी है। इसके चलते आए दिन तकनीकी खामी आती रहती है। इसके अलावा कई बार घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही दम फूल जाता है। जबकि शहर की आबादी करीब साढे तीन लाख के पार व चार जिलों की सरहद वाले क्षेत्रों तक ब्यावर की दमकल जाती है। इसके बावजूद नई दमकल नहीं मिल पा रही है। नगर परिषद की दमकल ब्यावर क्षेत्र के अलावा पाली जिले के जैतारण, रायपुर, नागौर जिले के रियाबड़ी, भीलवाड़ा जिले के आसींद व बदनोर, राजसमंद जिले के भीम व देवगढ़ तक जाती है। ऐसे में दमकल के खराब होने पर कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि नगर परिषद की तीन दमकल में एक दमकल करीब 25 साल, दूसरी 15 साल एवं तीसरी पांच साल पुरानी है। दो दमकल सालों पुरानी होने से उसकी बॉडी व इंजन सहित अन्य काम आता रहता है। कई बार दमकल का रास्ते में ही दम फूलने लग जाता है।

पुरानी दमकल के भरोसे चार लाख की आबादी

दमकल कार्यालय की तीनों ही दमकल के पुरानी होने से करीब एक दशेक से नई दमकल मंगवाने की प्रक्रिया शुरु हुई। अब तक नई दमकल नहीं आ सकी है। वर्ष 2010 से नई दमकल को लेकर प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। इसके बाद एक सभापति का पूरा कार्यकाल बीत गया एवं अब दूसरे सभापति का कार्यकाल चल रहा है लेकिन अब तक दमकल नहीं मिल सकी है।



Source: Education