Delhi MCD Election 2022: दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग, BJP-AAP में जुबानी जंग
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD Elections) चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा। एमसीडी चुनाव को लेकर बुजुर्ग वोटर्स में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव को देखते हुए पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। दिल्ली में 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ड्रोन से भी वोटिंग पर नजर रखी जाएगी। बीजेपी और AAP ने दिल्ली के इस मिनी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पिछली बार की तरह इस बार भी इन दोनों ही दलों के बीच कांटे की टक्कर है।
दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में वोटिंग की रफ्तार धीमी है। दोपहर के 12 बजे तक सिर्फ 12 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है और शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
AAP के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP
आप पार्टी के खिलाफ बीजेपी दिल्ली ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है किदुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ वीडियो के आधार पर चुनाव से जुड़ी गाइडलाइंस और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, आचार संहिता के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी पार्टी या सरकार का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता। दिल्ली के सभी स्कूलों में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई हैं, सभी शिक्षक अंडर प्रेशर हैं।
709 महिलाओं सहित 1336 प्रत्याशी मैदान में
एमसीडी चुनाव के लिए इस बार 250 वॉर्ड यानी 250 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इस बार चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है। प्रत्याशियों में 56 फीसदी 12वीं पास हैं। 60 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए।
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव से पहले AAP सरकार पर अनुराग ठाकुर का हमला, कहा- केजरीवाल ने मजदूरों के पैसे खाए
13,665 केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन 2 एसपी हुड्डा ने बताया कि चुनाव में 30,000 सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 13,665 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें से एक केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा। वोटिंग से पहले, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 493 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा पर बरसे मनीष सिसोदिया कहा, दिल्ली को बना दिया आवारा पशुओं की राजधानी
Source: National