fbpx

अटल समाधि पहुंचने पर BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे बताया देश की खूबसूरती

भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक के बाद राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थिल पर पहुंचे। राहुल के अटल सामाधि स्थल पहुंचने पर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि “कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बताना होगा कि एक तरफ वह नाटक कर श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं और दूसरी तरफ आपके नेता अपशब्दों का उपयोग करते हैं। यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना जहर है।” इसके साथ ही भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वे वास्तव में वाजपेयी के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं तो कांग्रेस को गौरव पांधी के बयान के लिए मांफी मागनी चाहिए।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने बीते दिन रविवार को अटल की जयंती के मौके पर कहा था कि “1942 में RSS के अन्य सदस्यों की तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया था। उन्होंने आंदोलन में शामिल होने वाले वालों के खिलाफ ब्रिटिश मुखबिर के तौर पर काम किया।” हालांकि विवाद छिड़ने के बाद गौरव पांधी ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

bjp-targeted-rahul-gandhi-on-reaching-atal-samadhi-pdp-chief-mehbooba-mufti-told-this-is-beauty-of-the-country-1.jpg

महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी का किया समर्थन
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए इसे देश की खूबसूरती बताया है। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा के द्वारा साधे जा रहे निशाना पर उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “यह अच्छी बात है। यह इस देश की खूबसूरती होती थी कि आप अपने विपक्षी नेताओं की इज्जत करते थे, लेकिन बदकिस्मती से जो नई हुकूमत आई है उन्होंने इस मुल्क की तमाम बुनियादों को हिला कर रख दिया है।”

 





Source: National

You may have missed