fbpx

घर से गायब किशोरियां ट्रेन में मिलीं, बोलीं- हम कृष्ण की भक्त, मथुरा-वृंदावन जा रहे हैं

उज्जैन। शहर की दो बच्चियां लापता हो गई। दोनों घर से कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जब कोचिंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों बच्चियां स्टेशन की तरफ जाते हुए दिख गईं। इसके बाद पुलिस की पड़ताल शुरू हुई तो बच्चियां ट्रेन में सुरक्षित मिल गई। बच्चियों ने पुलिस को बताया कि वे मथुरा-वृंदावन जा रही थीं, दोनों ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और दर्शन करने जा रही थी।

शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र का है। यहां के बागपुरा की दो बच्चियां हर दिन घर से कोचिंग तक जाती हैं। सोमवार को भी वे रोज की ही तरह कोचिंग गईं, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो घर वाले चिंतित हो गए। बच्चियों को काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिलीं। अंततः पुलिस को दोनों बच्चियों के गायब होने की सूचना दी।

 

ऐसे शुरू हुई पुलिस की पड़ताल

पुलिस में सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस एक्टिव हो गई और ससीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन की तरफ जाते हुए बच्चियों को देख लिया। स्टेशन के भी फुटेज देखे गए तो दोनों बच्चियां इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ती हुई नजर आईं। रेलवे पुलिस की मदद से दोनों बच्चियों को मथुरा पहुंचने से पहले ही रामगंज मंडी स्टेशन पर उतार लिया गया।

माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक बागपुरा में रहने वाली दो किशोरियां गायब हो गई थीं। दोनों कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले तो दोनों रेलवे स्टेशन जाते हुए नजर आई। जहां वह इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन में सवार हो गई थी। इस पर आरपीएफ से संपर्क कर दोनों को रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। दोनों ने बताया कि वे मथुरा, वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए जा रही थीं। पुलिस ने उन्हें उज्जैन लाकर स्वजन को सौंप दिया।

 

बच्चियों के परिजों ने कोचिंग पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों कोचिंग पहुंची ही नहीं थी। इस पर एसआइ बिजेंद्र छाबरिया, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी व टीम ने दोनों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों दोनों बच्चियां स्टेशन की ओर जाती हुई नजर आईं। इस पर पुलिस ने आरपीएफ की मदद से स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो शाम को पौने सात बजे इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में जाते हुए दिखीं। दोनों ने साधारण कोच के टिकट खरीदे थे, लेकिन वे स्लीपर में बैठ गई थीं। रात को ट्रेन रामगंज मंडी स्टेशन पर पहुंच गई थी। आरपीएफ की मदद से दोनों को रामगंज मंडी स्टेशन पर उतार लिया। इसके बाद बच्चियों के परिजनों के साथ पुलिस पहुंची और दोनों को उज्जैन लेकर आ गए।

 

बच्चियां बोलीं हम कृष्ण के भक्त

जब बच्चियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे दोनों ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और दर्शन करने के लिए मथुरा और वृंदावन जा रही थीं। इस पर थाना प्रभारी ने दोनों बच्चियों के परिजनों को भी कहा कि वे पुलिस कार्रवाई के बाद जल्द से जल्द दोनों बच्चियों को दर्शन कराने के लिए मथुरा और वृंदावन दर्शन करवाने लेकर जाएं। इस पर दोनों के परिजनों ने जल्द से जल्द बच्चियों को दर्शन कराने की सहमति दी।



Source: Education