fbpx

Shattila Ekadashi Vrat Katha : भगवान विष्णु ने सुनाई थी षटतिला एकादशी की यह कथा, आपको भी जाननी चाहिए

षटतिला एकादशी महत्व (Shattila Ekadashi Mahatv): षटतिला एकादशी व्रत की महिमा निराली है। इस व्रत को रखने से जन्म-जन्म व्यक्ति निरोगी रहता है और उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। वहीं व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के दुखों का नाश होता है और बैकुंठ प्राप्त करताहै। इसमें यह भी बताया गया है कि मनुष्य जो-जो और जैसा दान करता है, उसे बाद में उसी तरह का फल मिलता है। धार्मिक कार्यों के बाद दान पुण्य जरूर करना चाहिए।

षटतिला एकादशी व्रत कथाः एक कथा के अनुसार (Shattila Ekadashi Vrat Katha) षटतिला एकादशी की कथा भगवान विष्णु ने नारद मुनि को सुनाई थी। उन्होंने बताया कि बहुत पहले मृत्युलोक में एक बुद्धिमान ब्राह्मणी रहती थी, वह हमेशा व्रत उपवास किया करती थी। एक बार उसने एक माह तक उपवास किया।

इससे उसका शरीर कमजोर हो गया फिर उसने देवताओं और ब्राह्मणों को दान नहीं किया। मैंने चिंतन किया इस ब्राह्मणी ने उपवास से अपना शरीर तो पवित्र कर लिया है, इसके प्रभाव से इसको बैकुंठ भी मिल जाएगा। लेकिन इसने कभी अन्नदान नहीं किया, और बगैर अन्नदान जीव की तृप्ति कठिन है।

ये भी पढ़ेंः Shattila Ekadashi 2023: नरक से बचाते हैं व्रत के दिन ये उपाय, यह है षटतिला एकादशी डेट-पारण समय

यह सोचकर मैं मृत्युलोक पहुंचा और उससे भिक्षा मांगी। उसने मुझे मिट्टी का एक पिंड दे दिया, वही लेकर मैं बैकुंठ लौट आया। कुछ समय बाद जब वह शरीर त्यागकर स्वर्ग आई तो उसे यहां पर मिट्टी के पिंड के प्रभाव से आम वृक्ष समेत एक घर मिला लेकिन घऱ अन्य वस्तुओं से खाली था। वह मेरे पास आई और कहा कि मैंने व्रत पूजन किया था फिर भी मेरा घर रिक्त है।

इसकी क्या वजह है तो मैंने उससे कहा कि तुम अपने घर जाओ और जब देव स्त्रियां मिलने आएं तो उनसे षटतिला एकादशी व्रत का विधान पूछना और बगैर नियम जाने द्वार मत खोलना। उसने ऐसा ही किया और षटतिला एकादशी व्रत का विधान जानकर उपवास किया। इसके प्रभाव से उसका घर धन धान्य से भर गया।