fbpx

मार्च से शुरू होगा फ्लाईओवर निर्माण, 18 मीटर होगी चौड़ाई, प्रारंभिक सर्वे हुआ

छतरपुर. सेतु बंधन योजना के तहत छतरपुर. केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत शहर में आकाशवाणी तिराहे से महोबा रोड तक बनाए जाने वाले 1800 मीटर लंबे फ्लाईओवर का प्रारंभिक सर्वे हो गया है। मध्य प्रदेश रोड डवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआरडीसी) ने चेन्नई की एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड को प्रदेश के 21 फ्लाइओवरों के निर्माण का 3.59 करोड़ रुपए में ठेका दिया है। जनवरी माह की शुरुआत में कंपनी को कार्यादेश जारी होने के बाद बीते दो दिन में कंपनी की 5 सदस्यीय टीम ने शहर के पहले फ्लाईओवर का प्रारंभिक सर्वे कर लिया है। सर्वे की रिपोर्ट अब भोपाल भेजी जाएगी। जिसके आधार पर फरवरी माह में डीपीआर बनेगा और मार्च से निर्माण शुरु होगा। ताकि मार्च 2025 तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया जाए।

दो पिलर पर बनेगा फ्लाइओवर
एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड के गोपाल कृष्णन ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट को भोपाल हेड ऑफिस भेजा जा रहा है। फरवरी माह में डीपीआर कंपलीट होते ही काम शुरू किया जाएगा। दो पिलर पर बनाए जाने वाले फ्लाईओवर की चौंड़ाई 18.3 मीटर होगी। फ्लाईओवर के किनारे सर्विस रोड भी होगी। जो एमपीएसआरडीसी बनाएगी। फ्लाईओवर की शुरुआत आकाशवाणी तिराहे से होगी, जिससे खजुराहो एवं सागर की ओर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ सकेंगे। बस स्टेैड पर दो स्लोब बनाए जाएंगे। एक झांसी की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए होगा और दूसरा महोबा रोड पर गुरुद्वारा तक जाएगा। ताकि महोबा रोड के वाहन आ-जा सकें।

पूरे प्रदेश में 21 बनाए जा रहे फ्लाईओवर
आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर लंबा फ्लाइओवर 90 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। हालांकि वास्तविक लागत डीपीआर बनने पर ही सामने आ सकेगी। लेकिन मंजूरी के समय 90 करोड़ रुपए अनुमानित लागत आंकी गई थी। शहर का पहला फ्लाईओवर केन्द्र सरकार की सेतु बंधन योजना के खर्च से तीन साल में बनाया जाएगा। इसके निर्माण की सारी राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। वहीं इसके लिए जरूरी भूमि के अधिग्रहण का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। पूरे प्रदेश में इस तरह के 21 फ्लाइओवर को मंजूरी मिली है, जिसमें छतरपुर शहर भी शामिल है।

10 हजार से ज्यादा वाहनों का होता है आवागमन
शहर में फ्लाईओवर के लिए दो स्थान का प्रस्ताव था, लेकिन 2 अगस्त 2020 को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी द्वारा इंदौर में शहर के 21 फ्लाईओवर को मंजूरी की घोषणा करते समय आकाशवाणी तिराह से महोबा रोड के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। अब इस फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में तेजी से कवायद शुरु हो गई है। जवाहर मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण होने से शहर से गुजरने वाले दो नेशनल हाइवे के ट्रैफिक से शहर के यातायात की मुसीबत कम हो जाएगी। नेशनल हाइवे द्वारा वर्ष 2018 में किए गए सर्वे में शहर के जवाहर मार्ग से रोजाना 10 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पाया गया। चार साल में वाहनों की संख्या और बढ़ी है, ऐसे में जाम की समस्या होती है, लेकिन फ्लाईओवर बनने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।



Source: Education