fbpx

Nepal Plane Crash Updates : नेपाल में विमान दुर्घटना में यात्रियों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने ट्वीट में लिखा कि, नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ओम शांति। वहीं ताजा सूचना है कि, पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के मद्देनजर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड गृह मंत्री रबी लामिछाने के साथ आज पोखरा पहुंचना था पर पोखरा यात्रा रद्द हो गई है। नेपाल सचिवालय ने विमान हादसे के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

नेपाल विमान दुर्घटना में 42 शव बरामद

नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने बताया कि, अब तक 42 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था जब यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

येती एयरलाइंस के विमान में सवार थे 15 विदेशी

बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त विमान येती एयरलाइंस का था, जिसका नम्बर एटीआर-72 था। इस दुर्घटनाग्रस्त विमान 15 विदेशी यात्री शामिल थे। जिनमें 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

बचाव कार्य जारी

येती एयरलाइंस के एटीआर 72 विमान ने रविवार सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। पर विमान कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़े – नेपाल प्लेन क्रैश : काठमांडू में भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, राष्ट्रीय शोक का ऐलान, जांच के लिए बनी कमेटी

यह भी पढ़े – नेपाल: पोखरा में 68 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, 42 शव बरामद, रेस्क्यू जारी



Source: National

You may have missed