fbpx

चंडीगढ़ः सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी लड़की, रौंदते हुए निकल गई थार

Chandigarh Hit and Run Case: सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही एक लड़की को तेज रफ्तार थार कार ने बुरी तरह से कुचल दिया। दिल दहला देने वाला यह हादसा चंडीगढ़ में हुआ। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती नजर आ रही है। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार थार ने लड़की को कुचल दिया। यह हादसा शनिवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में हुई। हादसे में घायल हुई लड़की की पहचान 25 साल की तेजस्विता कौशल के रूप में हुई है। तेजस्विता कौशल आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। तेजस्विता इस समय चंडीगढ़ के जीएमएसएच-16 में इलाजरत है। घरवालों के अनुसार तेजस्विता बात कर रही है। हालांकि उसके सिर पर टांके लगे हैं।


हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इधर हादसे से जुड़ा जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेजस्विता कौशल चंडीगढ़ के फर्नीचर मार्केट में फुटपाथ किनारे स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाती नजर आ रही है। उसी दौरान फेज-2 मोहाली की तरफ से रॉन्ग साइड आकर एक थार ने उसे टक्कर मारी। टायर ऊपर चढ़ गया। तेजस्विता इस समय जीएमएसएच-16 में उपचाराधीन है और उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं।




मां चिल्लाती रही, कोई राहगीर नहीं रुका

फुटेज में दिख रहा है कि तेजस्विता दो-तीन डॉग्स को खाना खिला रही है। तभी काले रंग की थार आई और इतनी खुली सड़क होने के बावजूद सीधा तेजस्विता को टक्कर मारी। आवाज सुनकर मां भागती है और बेटी को खून में लथपथ देख चिल्लाना शुरू कर देती है। कोई राहगीर नहीं रुकता तो सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम और फिर अपने पति को कॉल कर तुरंत मौके पर आने के लिए कहती हैं। जिसके बाद तेजस्विता को हॉस्पिटल लाया गया।


लड़की के पिता ने निकलवाई सीसीटीवी फुटेज

मामले में सेक्टर-61 पुलिस चौकी ने डीडीआर दर्ज की थी। हादसे के बारे में तेजस्विता के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मैंने ही निकलवाई है। टक्कर मारने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है। वह रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती थी। शनिवार रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ गई थी। इधर पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें – नेपाल प्लेन क्रैश का ब्लैक बॉक्स बरामद, भारतीयों का शव लेने पहुंचे अधिकारी

 



Source: National