fbpx

महिला आईपीएल के प्रसारण अधिकार अरबों में बेच मालामाल हुआ बीसीसीआई, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच

Women’s IPL 2023 : वायकॉम18 ने सोमवार को 2023-2027 की अवधि के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीगके मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। सोमवार को मुंबई में हुई नीलामी में वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपए की बोली के साथ यह अधिकार हासिल कर लिए हैं, जो कि प्रति मैच के हिसाब से 7.09 करोड़ रुपए है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कि महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए वायकॉम को बधाई। बीसीसीआई और बीसीसीआई महिला में आपके विश्वास के लिए धन्यवाद। वायकॉम ने 951 करोड़ रुपए के मीडिया अधिकार हासिल किए हैं, जो अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए हैं। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलिब्ध है।

बता दें कि साल की शुरूआत में वायकॉम18 ने आईपीएल मीडिया अधिकार 2023-27 के लिए भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल अधिकार (पैकेज बी और सी) का दावा करने को 23,758 करोड़ रुपए खर्च किए। वायकॉम18 ने इसी अवधि के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम के अधिकार भी हासिल किए। उनके पास 2024-31 से दक्षिण अफ्रीका में चल रही टी20 फ्रेंचाइजी लीग के प्रसारण अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भारतीय प्रसारण अधिकार भी हैं।

यहां देख सकेंगे लाइव मैच

वायकॉम18 आईपीएल के डिजिटल राइट्स भी खरीद चुका है। यानी स्टार स्पोर्ट्स के अलावा अब डिजिटल एप पर भी आईपीएल के लाइव मैच देखने को मिलेंगे। वायकॉम18 ने आईपीएल 2023 से 2027 तक के डिजिटल राइट्स 20 करोड़ से भी ज्यादा में खरीदे थे। आईपीएल मैच जियो एप पर देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़े – विराट कोहली के तूफानी शतक की पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी की दिल खोलकर तारीफ

5 से 26 मार्च के बीच होगा महिला आईपीएल

महिला आईपीएल का आयोजन मार्च 2023 में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। फिलहाल टीमों के साथ मैच वेन्यू के चयन की प्रक्रिया चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 जनवरी को 5 आईपीएल टीमों का ऐलान किया जाएगा। ये टूर्नामेंट 5 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े – विराट कोहली पर बरस रही इस बाबा की कृपा, हर बार आशीर्वाद लेकर ठोक रहे शतक



Source: Sports