fbpx

Ranji Trophy: सरफराज खान ने भारतीय चयनकर्ता को दिया मुंहतोड़ जवाब, जड़ा सीजन का तीसरा शतक

Sarfaraz Khan, Ranji Trophy 2022-23: पिछले कई सीजन से रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के दायें हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने इस साल भी अपने बेहतरीन फ़ॉर्म को जारी रखा है। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एलिट बी ग्रुप मुक़ाबले के एक मुक़ाबले में इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा है। दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने अबतक 101 रन बना लिए हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, या विजय हजारे ट्रॉफी और या फिर रणजी सरफराज हर जगह रन बना रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है और चयनकर्ताओं उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। 25 वर्षीय सरफराज रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 132.25 की औसत से तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162रन का रहा। जो उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ बनाया था।

पिछले सीजन में सर डॉन ब्रैडमन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सरफराज ने इस सीजन की शुरुआत भी शतक के साथ की। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने 161 गेंद पर 18 चौके की मदद से नाबाद 126 रन बनाए थे। लगातार 2 सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज इकलौते खिलाड़ी हैं। इस साल सरफराज ने 6 मैचों की 9 पारियों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दोहरे शतक समेत 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस रणजी सीजन सरफराज का सर्वश्रेष्ट स्कोर 275 रन रहा।

इससे पहले 2019-20 रणजी सीजन में 6 मैच में उन्होंने 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत के मामले में सरफराज तीसरे नंबर पर हैं। सरफराज खान ने अबतक खेले गए 24 मैचों में 84 के औसत से 2350 रन बनाए हैं।

सरफराज खान ने इस मैच से पहले तब 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 3380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन है। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा औसत सर डॉन ब्रेडमैन का है। ब्रेडमैन ने 95.14 के औसत से अपने करियर में रन बनाए हैं। इस मामले में सरफराज ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 80.47 के औसत से रन बनाए हैं।



Source: Sports