'मांकडिंग' को लेकर पहली बार अर्जुन तेंदुलकर ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा के आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने मांकडिंग को लेकर पहली बार कुछ कहा है। अर्जुन ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि यह पूरी तरह से नियम के तहत है। अर्जुन ने कहा, “मैं उन लोगों से असहमत हूं जो इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हैं।” अर्जुन ने क्रिकेटनेक्स्ट से कहा, “मैं पूरी तरह से मांकडिंग के पक्ष में हूं। यह नियम में है। जो लोग कहते हैं कि यह खेल भावना के खिलाफ है, मैं असहमत हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि मैं अपने रन अप में विकेट पर मार नहीं सकता। इसके लिए बहुत अधिक प्रयास करना पड़ेगा और मैं इसमें अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करूंगा लेकिन अगर कोई ऐसा करता है, तो मैं इसके पक्ष में हूं।” वर्तमान में, अर्जुन रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ खेल रहे हैं, जहां उन्होंने 2.10 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
हाल ही में, गुवाहाटी में पहले मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को मांकडिंग करने का प्रयास किया था, जो 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने हस्तक्षेप किया और अपील वापस ले ली, यह कहते हुए कि यह शनाका को आउट करने तरीका सही नहीं था, जिसकी उन्होंने योजना बनाई थी।
बता दें रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अर्जुन ने डेब्यू किया है। गोवा से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने सर्विसेस के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट झटके हैं। उनकी टीम टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई है। जवाब में दूसरे दिन बुधवार को लंच तक गोवा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में सर्विसेस से 64 रन पीछे हैं और उसके 6 विकेट शेष हैं। अर्जुन अभी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे हैं।
Source: Sports