fbpx

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस सीरियल से किया टीवी डेब्यू, बोलीं- स्वागत नहीं करोगे हमारा

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी अकिसर चर्चा में बनी रहती हैं। ये कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी दूसरी है।

दरअसल इस बार अदाकारा अपने टीवी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। जी हां भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) अब टीवी पर भी अपना जल्वा बिखेरने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”मेरा पहला टीवी शो मस्तमौली आज से टीवी पर शुरू हो रहा है। दंगल टीवी पर सोमवार से शुक्रवार शाम 6.30 पर देखना ना भूलें। फिल्मों और वेब सीरीज के बाद टीवी पर एंट्री हो रही है। स्वागत नहीं करोगी हमारा?” रानी के शो को लेकर जाहिर है फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का झन्नाटेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

raa.jpg

रानी के इस पोस्ट को शेयर करते ही ये मिनटों में वायरल हो गया और लोग उन्हें बधाई देने लगे। रानी ने कुछ समय पहले इस शो की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी। इस फोटो में उनके साथ एक्टर आदेश चौधरी दिख रहे थे।

फोटो में रानी का अलग इंदाज देखने को मिला था। इसमें वो काले कोट के साथ सफेद साड़ी पहने नजर आ रही थीं।



रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो साझा करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

दरअसल, बीते दिन अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी। उस स्टोरी में उन्होंने लिखा था कि मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं, थैंक्यू। जिसके बाद अभिनेत्री के इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो नजर नहीं आ रही है। रानी चटर्जी के इस फैसले के बाद उनके चाहने वाले बेहद परेशान थे। हालांकि उन्होंने अब वापसी कर ली है।

यह भी पढ़ें- शिमरी डीप नेक ड्रेस में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक



Source: Education

You may have missed