fbpx

Jawa 42 Tawang Edition: सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाएगी कंपनी, जानिए क्या है खास

करीब सालभर पहले ही मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जावा (Jawa) की देश में वापसी हुई है। इसके बाद से ही कंपनी अब तक देश में कई नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने देश के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के शहर तवांग (Tawang) के लिए एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी जावा 42 के नए तवांग एडिशन (Jawa 42 Tawang Edition) को तवांग के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने टोरग्या फेस्टिवल (Torgya Festival) के दौरान इस मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।

सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाएगी कंपनी

जावा कंपनी अपनी इस जावा 42 तवांग एडिशन मोटरसाइकिल की सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाएगी। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी शेयर की। साथ ही कंपनी ने इस बात की जानकारी भी शेयर की कि इस लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल को सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में तवांग और उसके आसपास के इलाकों में ही बेचा जाएगा।

jawa_42_tawang_edition_launched.jpg

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी दिक्कत

क्या है खास?

जावा 42 तवांग एडिशन में रेट्रो थीम का ध्यान रखा गया है। कंपनी की यह मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक मॉडल पर बेस्ड है। इस क्षेत्र में समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले पौराणिक पवन घोड़े लुंगटा से प्रेरणा लेकर इस लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल को डिज़ाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल पर लुंगटा घोड़े से प्रेरित डिज़ाइन के साथ ही शिलालेख भी देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, इस मोटरसाइकिल में दूसरी मोटरसाइकिल्स से अलग लुक देने के लिए यूनिक संख्या वाले कांस्य पदक के साथ इसे पेश किया है।

इंजन और गियरबॉक्स

जावा 42 तवांग एडिशन में स्टैंडर्ड एडिशन की ही तरह 294.72 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे मोटरसाइकिल को 27 bhp पावर और 26.84 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही जावा 42 तवांग एडिशन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?

कंपनी ने अब तक जावा 42 तवांग एडिशन की कीमत के बारे में ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे खरीदने के लिए जावा 42 (स्टैंडर्ड एडिशन) से 20-30 हज़ार रूपये ज़्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। जावा 42 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 1.67 लाख रुपये से 1.81 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें-



Source: Education