आज भी टला दिल्ली मेयर चुनाव, AAP-BJP पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
6 जनवरी के बाद आज एकबार फिर दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव फिर टल गया। हंगामे के कारण दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में मेयर चुनाव फिर फंस गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिना किसी वजह के सदन स्थगित कर दिया गया है। भाजपा लगातार मेयर चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “बीजेपी के पास नंबर नहीं है इसलिए इन्होंने हाउस स्थिगित किया है हमारे सभी पार्षद यही बैठे है। दम है तो आकर वोटिंग करवा लीजिये, दिल्ली के जानता के जनादेश का सम्मान करें।” इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि “आम आदमी पार्टी की मांग, मेयर का चुनाव आज ही हो।”
6 जनवरी को भी नहीं हो पाया था चुनाव
इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था, लेकिन इस दौरान भी सदन में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद चुनाव को टाल दिया गया था। 6 जनवरी को सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी। इसके साथ ही सदन में कुर्सियां भी चली थी। 6 जनवरी को चुनाव टलने के बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की थी, लेकिन आज भी हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव कल, अगर पीठासीन अधिकारी ने ऐसा किया तो इस बार भी हंगामा तय
Source: National