fbpx

Republic Day पर 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक, परेड एंट्री पास में जुड़ा यह खास फीचर

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है। गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी दिल्ली में है। बुधवार को वो राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद मिस्त्र के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से हैं। हमारे बीच कई हज़ारों वर्षों का अनवरत नाता रहा है। चार हजार वर्षों से भी पहले, गुजरात के लोथल पोर्ट के माध्यम से मिस्र के साथ व्यापार होता था और विश्व में विभिन्न परिवर्तन के बावजूद हमारे संबंधों में स्थिरता रही है। इधर गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें 140 को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वालों में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के जवान अधिक

गृह मंत्रालय ने बुधवार को इन अवार्ड के नामों की घोषणा की। गृह मंत्रालय ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वहीं प्रदान किए गए 140 वीरता पुरस्कारों में से ज्यादातर वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

वीरता पुरस्कार में सीआरपीएफ का दबदबा

वहीं वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले 140 कर्मियों में सबसे ज्यादा 48 सीआरपीएफ के हैं। वहीं 31 महाराष्ट्र, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस, 9 झारखंड जबकि 7 दिल्ली, छत्तीसगढ़ और बीएसएफ के हैं। इसके अलावा शेष अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ के हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है।

 



गणतंत्र दिवस परेड की एंट्री पास में एक नया फीचर

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। इधर गणतंत्र दिवस परेड की एंट्री पास में इस बार एक नया सुरक्षा फीचर भी जोड़ा है। डीसीपी ने कहा, “हर पास या टिकट में एक क्यूआर कोड होता है। एंट्री तभी दी जाएगी, जब उस कोड को स्कैन किया जाएगा और इसे ले जाने वाले व्यक्ति की पहचान और सत्यापन किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें – Republic Day: पहली बार किस तरह मनाया गया था गणतंत्र दिवस, अब तक क्या बदला

 

 

पास या टिकट के बिना कर्तव्य पथ पर एंट्री नहीं

उन्होंने कहा कि बिना पास या टिकट के किसी भी व्यक्ति को कर्तव्य पथ पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उप-पारंपरिक हवाई वाहनों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया।

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आदेश जारी कर पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान जैसे हवाई वाहनों के उड़ने, क्वाडकॉप्टर या यहां तक कि विमान से पैरा-जंपिंग पर भी 15 फरवरी तक रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें – रिपब्लिक डेः दिल्ली में बंद रहेंगे कई रास्ते, 25-26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

 

 



Source: National

You may have missed