ICC Women's T20 Ranking: स्मृति मंधाना टॉप तीन में बरकरार, दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान, देखें महिला टी20 रैंकिंग
ICC Women’s T20 Ranking: आईसीसी ने महिला टी20 की ताजा रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग के मुकाबिक भारत की दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शीर्ष तीन प्लेयर में बनी हुई हैं। मंधाना दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज के फाइनल में सस्ते में आउट होने के बावजूद तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ताहलिया मैकग्रॉ और बेथ मूनी पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 612 रैंकिंग अंक पर बनी हुई हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चमारी अथापथु के बराबर आ गई हैं, दोनों शीर्ष 10 में मौजूद हैं। दूसरी ओर, दीप्ति इसी ट्राई सीरीज के फाइनल में गेंदबाजी में 1/19 विकेट लेने के बावजूद ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गई।
स्नेह राणा ने गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है, फाइनल में 2/21 का दावा करने के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 763 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं। टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की उभरती हुए स्पिनर नॉनकुलुलेक म्लाबा केवल 27 मैचों में 753 रैंकिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दीप्ति शर्मा को पछाड़ा है।
म्लाबा ने फ़ाइनल में 16 रन देकर दो विकेट लिए और ट्राई-सीरीज़ में छह विकेट हासिल किए। वहीं म्लाबा के करियर के सर्वश्रेष्ठ 753 रेटिंग अंक, केवल 10 अंक तक पहुंच गईं। अब वो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन से पीछे हैं। इस कड़ी में भारत की स्नेहा राणा को भी फायदा हुआ है जिसके बाद वो छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ट्राई-सीरीज फाइनल में 21 रन देकर 2 विकेट झटके।
Source: Sports