fbpx

Happy Propose Day 2023 : आज है प्रपोज डे, इन मैसेजस के साथ कहें अपने दिल की बात

Propose Day Messages : आज 8 फरवारी यानी प्रपोज डे के दिन दिल में कई तरह की फीलिंग्स और इमोशन जागते हैं। दिल बहुत कुछ कहना चाहता है लेकिन कई बार जबान साथ नहीं देती और या फिर अक्सर शब्द साथ छोड़ देते हैं। ऐसे में दिल चाहता है की कोई हमारे बिना कहे ही हमारे मन की बात जान ले। लेकिन ऐसा नहीं होता है। यदि शब्दों से आपका नाता कुछ खास नहीं है तो आप परेशान ना हों। हम खास आपके लिए शब्दों की माला में पिरो कर लाये हैं प्यार भरे सन्देश। आप इन्हे अपने अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

 

proposepatrika3.jpg

जुबां का साथ मिले न मिले अपने दिल की बात कहने के लिए शब्दों का होना जरूरी है। क्यूंकि अगर शब्द सही हैं तो आप सन्देश भेज कर भी दिल की बात कह सकते हैं। यदि शब्दों से आपका नाता कुछ खास नहीं है तो आप परेशान ना हों। हम खास आपके लिए शब्दों की माला में पिरो कर लाये हैं प्यार भरे सन्देश। आप इन्हे अपने अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

proposepatrika.jpg

दिन में दस मैसेज करूँगा सेंड
फॉलो करूँगा तेरी पसंद का हर ट्रेंड
फ्लावर्स गिफ्ट्स पर करूँगा मनी सपेंड
बस तू हाँ कर दे और बनजा मेरी गर्ल्फ़्रेंड

******************************

बीते कल से थोड़ा ज़्यादा
आनेवाले कल से थोड़ा कम
वादा है मेरा मैं कुछ इस तरह
प्यार तुझसे निभाऊँगा सनम

message_1.jpg

When you look into my eyes
When you arrest me in a hug
When you rest your ears on my chest
I fall in love with you all over again

*********************************

Love is you
Love is me
Love is arrested
Love is free
I wish to spend my life with you
Please say you agree

यह भी पढ़ें:
Propose Day 2023 : आज है प्रोपोज डे, ऐसे करें अपने प्यार को प्रोपोज

 



Source: Lifestyle