fbpx

वेलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या से दोबारा शादी करेंगी नताशा स्टेनकोविक, उदयपुर में लेंगी सात-फेरे

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और उनके पति मशहूर इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों फिलहाल शादीशुदा हैं और एक बेटे के माता-पिता हैं लेकिन इस खूबसूरत कपल ने अपनी साधारण शादी को ग्रैंड शादी में बदलने का फैसला लिया है। ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में शादी के सात फेरे लेंगे।

बता दें कि कोविड काल में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिका पांड्या ने कोर्ट मैरिज कर की थी जो काफी साधारण तरीके से की गई थी। इससे पहले नताशा स्टेनकोविक ने नए साल के मौके पर तीन साल पहले बीच संमदर शिप में हार्दिक पांड्या के साथ सगाई की थी। जिसके बाद कपल के बेटे अगस्त्य पांड्या ने भी जन्म लिया। खबरों की मानें तो नमाशा और हार्दिक अपनी साधारण शादी के बाद दोबारा से ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – रिवीलिंग बॉडीकॉन में मौनी रॉय की बोल्ड अदाएं देख फैंस बोले- नागिन 2.0 आ गई!

खबर ये भी है कि 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक राजस्थान उदयपुर में शादी के सात फेरे लेंगे। इसके लिए दोनों जल्द ही उदयपुर रवाना होने वाले हैं। कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 13 फरवरी से होगी। जिसमें हल्दी, संगीत और मेंहदी जैसे फंक्शन शामिल रहेंगे। इसके बाद 16 फरवरी तक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जश्न को मनाया जाएगा। हालांकि अभी इस मामले की कोई ऑफिशिल पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई 2020 को टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पांड्या से एक साधारण शादी के जरिए अपने रिश्ते को नया नाम दिया था। ऐसे में अब ये कपल अपनी शादी को ग्रैंड इवेंट बनाने की तैयारी में है। इस खबर के आने के बाद से फैंस भी कपल की दोबारा शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उम्मीद की जा रही है कि कपल की शादी में फिल्म इंडस्टी और क्रिकेट जगत से कई खिलाड़ी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े – राखी सावंत को कियारा-सिद्धार्थ की शादी देखकर आती है घिन, बोलीं- लव बर्ड्स को देखते ही…



Source: Education

You may have missed