Valentine Day 2023 : अगर आपका है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप तो ऐसे बनें रोमांटिक
Happy Valentine’s Day 2023 : प्यार करने वालों के लिए अपने प्यार से दूर रहने से ज़्यादा मुश्किल शायद ही कुछ हो। जब आप अपने लाइफ का हर पल उनके साथ बिताना चाहते हैं पर ज़िन्दगी की कुछ मजबूरियां ऐसी होती हैं कि आपको भौगोलिक सीमाएँ पार करके दूर जाना पड़ जाता है।
रोजमर्रा की ज़िन्दगी में ही यह दूरी बहुत खलती है उस पर अगर हवा में चारों और प्यार का खुमार हो तो यह दूरी और भी बेकरार कर देती है। तब लगता है मीलों की दूरियां पल में पार हो जाये तो कैसा हो। जी हाँ हम बात कर रहे है लॉन्ग डिस्टेंस लव की। वैलेंटाइन डे पर आप भी अगर अपने प्यार को मिस कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जानिये दूर रह कर भी कैसे बढ़ा सकते है नजदीकियां।
लव कोट्स : अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे शब्द शेयर करें। इतने शायर/ कवि ने इतना कुछ लिखा है, उनमें से जो आप की फीलिंग्स को बयां करे वो अपने पार्टनर को मैसेज में भेजें। और भी अच्छा होगा अगर आप अपने अंदर के कवि को जगा कर कुछ लिखें। याद रहे इसके लिए आपके शब्द नहीं आपके दिल से निकले जज्बात मायने रखते हैं।
वॉयस नोट : जो बात आवाज़ में है वो सिर्फ शब्दों में कहाँ। आपसे दूर होने पर आपके आवाज़ की कमी ज़्यादा महसूस होती है। ऐसे में आपको भेजा हुआ वॉयस नोट उन्हें आपके करीब लाएगा।
वीडियो कॉल : सज-धज के आप दोनों एक दूसरे को वीडियो कॉल करें। एक दूसरे के लिए तैयार होना और ‘काश तुम यहाँ होते’ महसूस करना कई बार करीब होने पर भी इस प्यार का एहसास नहीं होता है।
प्लेलिस्ट शेयर करें : ऐसा कोई मूड नहीं जो गाने बयां नहीं कर सकते। अपने रोमांटिक मूड के अनुसार गानों की प्लेलिस्ट बनाएं और अपने प्यार से साझा करें।
वर्चुअल वॉच पार्टी : कुछ ऑनलाइन सोर्सेस जैसे के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वर्चुअल वॉच पार्टी का ऑप्शन देते हैं। इसमें दो लोग अपने अपने फ़ोन या लैपटॉप से लॉग इन करके एक साथ मूवी या सीरीज देख सकते हैं। तो ले आईये कुछ पापकॉर्न और देखिये अपनी पसंदीदा फिल्म अपने प्यार के साथ।
ऑनलाइन गेम्स : टेक्नोलॉजी को सलाम। आजकल ऐसे कई ऑनलाइन गेम्स है जिनमें वौइस् चैट का ऑप्शन है। इसमें आप अपने पार्टनर से बात करते हुए उनके साथ गेम खेल सकते हैं। इनमें से लूडो बहुत पॉपुलर है।
यह भी पढ़ें
Valentine’s Day Gift Ideas : अपनों को ‘लास्ट – मिनट’ गिफ्ट देने के लिए यहां से लें आईडियाज
Source: Lifestyle