Patrika Exclusive Interview : असम सिल्क को पेरिस फैशन वीक 2023 में शोकेस करेंगी भारतीय डिजाइनर संजुक्ता दत्ता
Sanjukta Dutta exclusive interview : असम के खजाने को देश- विदेश में पॉपुलर करने का सपना लिए भारतीय डिजाइनर संजुक्ता दत्ता पेरिस फैशन वीक 2023 में शामिल होने वाली हैं। रेशमी धागे, सिल्क और मेखला चादोर के क्रिएशन के लिए पहचानी जाने वाली संजुक्ता अपना कलेक्शन 1 मार्च से 8 मार्च तक पेरिस फैशन वीक में प्रदर्शित करेंगी। उनका यह कलेक्शन इंटरनेशनल मॉडल्स शोकेस करेंगी। संजुक्ता ने करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा जोनास, भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा ,नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए कलेक्शन डिज़ाइन किया है। पत्रिका डाट कॉम से खास बातचीत में संजुक्ता ने अपने कलेक्शन और अपने सपने के बारे में कुछ बातें शेयर की । पढ़िए पत्रिका के साथ उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
Q- पेरिस फैशन वीक में शोकेस होने वाला आपका कलेक्शन क्या कहलाता है ? इस कलेक्शन के लिए आपको इंस्पिरेशन कहाँ से मिली?
A- सीजन के वाइब्रेंट कलर्स को सेलिब्रेट करते हुए और वहां से इंस्पिरेशन लेते हुए मैंने इस कलेक्शन को “चिक्की-मिक्की” नाम दिया है। जिसका अर्थ है चमकदार और उज्ज्वल।
Q- आपकी नज़र में वर्ल्ड मैप पर इंडियन हैंडलूम, ख़ास तौर पर असम हैंडलूम किस स्तर पर है ?
A- आज भी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 95 परसेंट हैंडलूम की रिक्वायरमेंट भारत ही पूरा करता है। अपने एस्थेटिक और सादगी के कारण यह फैब्रिक कभी आउटडेटिड नहीं होते। भारत मैं आज हैंडलूम मार्केट की एक्सेप्टेंस बढ़ रही है और इसमें एक पॉजिटिव ग्रोथ नजर आ रही है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह हैंडलूम धूम मचा देगा। जहाँ तक असम के मेखला चादोर और असम सिल्क की बात है तो अब लोगों का ध्यान इस ओर खिंचा है। सही एक्सपोजर, क्वालिटी और कंटेम्पररी डिजाइन के साथ पेश किया जाए तो मार्केट में इसे इसका सही दर्जा मिल सकता है।
Q- इस कलेक्शन को साकार करने में आपको कितना समय लगा ?
A- कई रंगों और कई एक्सपेरिमेंट्स के बाद यह कलेक्शन तैयार हुआ है। इसे तैयार करने में मुझे करीब 6 महीने लगे।
Q- आपने मेखला चादोर को ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अपनी इस जर्नी के बारे में बताएं।
A- अपने बुटीक के माध्यम से मैंने हमेशा असम के रेशम की ट्रेडिशनल बुनाई को एक नए, आकर्षक और आधुनिक अवतार में पेश करने का लक्ष्य रखा है। मेरा हमेशा से यह सपना था कि हर महिला की अलमारी में मेखला चादोर के लिए एक जगह सुनिश्चित करूँ।
मेरा यह विचार मेरी प्रेरणा बन गया जिसे सिद्ध करने के लिए मैंने कई पारंपरिक कला रूपों और हैंडलूमस के साथ एक्सपेरिमेंट किये। इसके साथ ही मैंने असम के हेरिटेज से जुड़े मोटिफ्स, अलग अलग तरह के कट्स, कलर्स और डिफरेंट टेक्सचर्स के साथ भी ढेरों एक्सपेरिमेंट किये हैं।
Q- अपकमिंग डिजाइनर्स के लिए आपका क्या मैसेज है?
A- मैं मानती हूँ कि मेरा काम मेरी पर्सनालिटी का आईना है जो मेरे डिजाइनज में स्वाभाविक रूप से नज़र आता है। मेरे विचार मेरी डिजाइंस में स्वाभाविक रूप से नजर आते हैं। इसलिए युवाओं, खासकर अपकमिंग डिजाइनर्स, को मेरी एक ही सलाह है, ‘स्वयं के प्रति सच्चे रहें, क्रिएटिविटी की शक्ति को समझें और उसका उपयोग करते हुए प्रगत्ति के मार्ग पर बढ़ें।’
Q- पिछले साल आपने न्यू यॉर्क फैशन वीक में अपना कलेक्शन शोकेस किया। इस साल आप पेरिस फैशन वीक का हिस्सा है । इसके आगे आपकी बकेट लिस्ट में क्या है ?
A- मैं असम सिल्क को घर – घर तक पहुँचाने का उद्देश्य लेकर निकली हूँ। अलग-अलग फैशन वीक में अपने लेबल को प्रदर्शित करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे मुझे असम सिल्क को लोगों तक पहुँचाने में काफी मदद मिली है। अपने दृढ़ संकल्प और असम के रेशम के प्रति मेरा जो प्रेम है, यूँ कहिये जो लव स्टोरी है, मैं इसे तब तक जारी रखूंगी जब तक यह एक क्रांति (रेवोलुशन) ना ले आए। पूरी दुनिया में असम सिल्क के चर्चे होने चाहिए, ऐसा मेरा सपना है।
यह भी पढ़ें : एग्जाम से पहले होने वाले स्ट्रेस को ऐसे करें मैनेज
Source: Lifestyle