जिओ सिनेमा पर 4के रेजोल्यूशन के साथ मुफ्त में देख सकेंगे आईपीएल के लाइव मैच, देखें पूरी डिटेल्स
ipl 2023 Live Streaming on JioCinema : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के बाद शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंंस और चेन्ननई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि इस बार आईपीएल का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल में जियो को आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग इजाजत दे दी है। रिलायंस जिओ ने भी इसकी पुष्टि की है। जिओ सिनेमा पर आप फ्री में 4के रेजोल्यूशन (अल्ट्राएचडी) के साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी।
दरअसल, अब तक आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार डिजनी हॉटस्टार के पास था। डिजनी हॉटस्टार पर वही लोग लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते थे, जिन्होंने सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान किया है। वहीं, जिओ सिनेमा पर हर कोई अल्ट्राएचडी के साथ लाइव मैच देख सकता है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 मल्टीकैम फीचर की तरह जिओ सिनेमा यूजर्स को सभी 74 मैचों के लिए मल्टीपल कैमरा एंगल की सुविधा देगा।
अपनी पसंद की भाषा में कमेंट्री के साथ देख सकेंगे आंकड़े
जिओ सिनेमा पर यूजर्स अपनी पसंद की भाषा में भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। इसके लिए जिओ ऐप आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करनी होगी। इस तरह न केवल आप अपनी भाषा में मैच की कमेंट्री सुन सकेंगे, बल्कि आपकी भाषा में ही आंकड़े और ग्राफिक्स भी नजर आएंगे। फिलहाल ऐप पर अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी समेत भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी।
जल्द लॉन्च होगा जिओ मीडिया केबल
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने बहुप्रचारित जिओ मीडिया केबल को भी लॉन्च करेगी, जिससे उन लोगों को फोन का उपयोग करके मैच स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी, जिनके पास कोई एचडीएमआई पोर्ट नहीं है। हालांकि रिलायंस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी जिओ डाइव नामक एक किफायती वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और जिओ ग्लास नामक वर्चुअल रियलिटी ग्लास पर काम कर रही है। ये उपकरण उपयोगकर्ताओं को 360-डिग्री प्रारूप में आईपीएल का आनंद लेने में सक्षम बना सकते हैं।
Source: Sports