fbpx

बिहार के बजट में नौकरियों की भरमार, BPSC में 49 हजार, BSSC में 29 हजार और BTSC में 12 हजार भर्तियां

Bihar Budget 2022-23: बिहार में आज फरवरी के अंतिम दिन वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश किया। बजट में रोजगार पर मेन फोकस है। नीतीश-तेजस्वी सरकार के 10 लाख रोजगार वाले वायदे को पूरा करने की ओर एक बड़ी लकीर बजट में खींची गई। बजट में बीपीएससी, बीएसएससी और बीटीएससी के जरिए 90 हजार पदों पर नई भर्तियां लाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं पर भी कई घोषणाएं की गई। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 सालों में बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है। बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10.98 फीसदी रही। जब कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 6 फीसदी रही। देश दुनिया में बिहार की स्थिति बहुत अच्छी है।

जल्द हम नंबर-1 पर होंगेः बिहार के वित्त मंत्री-

वित्त मंत्री इस बार लाल रंग की जगह काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि देश दुनिया में बिहार की स्थिति बहुत अच्छी है। बहुत जल्द हम 1 नंबर पर होंगे। हम सीमित संसाधनों में भी बाकी राज्यों से बेहतर काम कर रहे हैं। हमारी विकास दर हमेशा 10 से ऊपर ही रहने वाली है।

युवा और रोजगार को दी गई प्रमुखता-

बजट में युवा और रोजगार को प्रमुखता दी गई है। युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजन करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 75,343 पदों पर पुलिस के अलग-अलग पदों पर स्वीकृति दी गई है। एक साल में 522 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। सरकार ने स्टार्टअप नीति लागू की है। जिससे राज्य के इंटरप्रेय्नोर को फायदा मिलेगा।





Source: National

You may have missed