fbpx

Road Accident- असंतुलित बाइक पुलिया से नीचे गिरी, सरपंच पति समेत तीन की मौत

हर रोज हो रहे सड़क हादसों के बावजूद लोग अपने वाहन की रफ्तार में कमी लाते नहीं दिख रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश में रफ्तार पर लगाम नहीं लगने से बड़ी संख्या में लोग घायल होने के साथ ही अपने जीवन से भी हाथ धो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को आगर मालवा जिले से भी सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक बाइक पर सवार तीन लोग ढाबला जा रहे थे। इस बीच बाइक हनुमान निपानिया के पास असंतुलित होकर बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे नाले में गिर गई। इस हादसे में पुलिया से नीचे गिरने से सभी बाइक सवार गंभीर जख्मी हो गए। जिसके बाद यहां उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान जितेंद्र ग्राम कालूखेड़ा का सरपंच पति के रूप में हुई है। वहीं मृतक राकेश बड़ा ब्यावरा जिला राजगढ़ और मृतक मनोज कालूखेड़ा निवासी बताया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां ये भी जान लें कि हादसे में मृत जितेंद्र की पत्नी ग्राम पंचायत कालूखेड़ा की सरपंच पुष्पा बाई है। वहीं मृतक मनोज सरपंच का भाई है। यह दोनों अपने एक दोस्त राकेश के साथ शादी में ग्राम ढाबला जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला। इनमें से दो को जिला अस्पताल और एक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अस्पताल में परिजनों की भीड़
इस सड़क हादसे के संबंध में सूचना मिलते ही परिजन शादी समारोह छोड़कर जिला अस्पताल आ गए। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजनों के पहुंचने से यहां पहुंचे लोगों का रो रोकर बुरा हाल था।

वहीं इस पूरे मामले में जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी आरएल पवार का कहना है कि शनिवार सुबह 11 बजे हनुमान निपानिया फंटा पर यह हादसा हुआ। यहां बाइक सवार जीतेंद्र (35) पिता बद्रीलाल टोंग निवासी ग्राम कालूखेड़ा, राकेश (27) पिता राधेश्याम ढोली निवासी बड़ा ब्यावरा और मनोज (25) पिता पुरालाल राव निवासी कालूखेड़ा शादी समारोह में शामिल होने ढाबला पिपलोन जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी।



Source: Education