fbpx

Jamia Millia Islamia admission : इस साल केवल इतने कोर्सेज में सीयूईटी से मिलेगा एडमिशन

JMI admission 2023 : जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआइ) यूनिवर्सिटी इस साल अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) के केवल 20 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिर्सटी एंटे्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) (सीयूईटी) (CUET) प्रक्रिया अपनाएगी। हालांकि, पिछले साल केवल 10 पाठ्यक्रमों में ही प्रवेश दिया गया था। इस साल बी.एससी (ऑनर्स) भौतिकी, बी.एससी (ऑनार्स) रसायन सहित अन्य कोर्सेज में सीयूईटी के जरिए एडमिशन दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी के बी.ए (ऑनर्स), बी.एससी, बी.कॉम (ऑनर्स) सहित 59 अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें से ही केवल 20 कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को जेएमआइ फॉर्म के साथ-साथ सीयूईटी फॉर्म भी भरने होंगे।

पिछले साल लागू हुई थी सीयूईटी प्रक्रिया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (यूजीसी) (UGC) ने पिछले साल स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिर्सटी एंटे्रेंस टेस्ट प्रक्रिया लागू की थी। यूजीसी ने इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) (एएमयू) (AMU) और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को एडमिशन के लिए सीयूईटी प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा था। इसके बावजूद जेएमआइ ने सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी प्रक्रिया को नहीं अपनाया था। जेएमआइ ने यूजीसी को दिए जवाब में कहा था कि एडमिशन के नियमों में बदलाव के लिए प्रयाप्त समय नहीं मिल पाया। इसलिए, सीयूईटी की प्रक्रिया अगले साल यानी 2024-25 पाठ्यक्रम में ही पूरी तरह से लागू किया जा सकेगा।

20 कोर्सेज में ही मिलेगा एडमिशन
यूजीसी को दिए जवाब में जेएमआइ ने कहा कि वह इस वर्ष केवल 20 कोर्सेज में ही सीयूईटी के जरिए एडमिशन देगी। इनमें से 15 यूजी, जबकि 5 पीजी कोर्सेज शामिल हैं। यूनिवर्सिटी स्वयं की प्रवेश परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट सूची और साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन देती है।



Source: Education