fbpx

जोधपुर शहर (उत्तर) जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी में 34 को मिला मौका

जयपुर. चुनावोंं से पूर्व राज्य में कांग्रेस की मजबूती के लिहाज से जोधपुर शहर (उत्तर) जिला कांग्रेस कमेटी ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है। कार्यकारिणी में 34 लोगों का गठन किया गया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित तूनवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुमोदन पर जोधपुर शहर (उत्तर) जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी नियुक्त की गई है। इसमें कुश गहलोत को संगठन सचिव और जेठू सिंह कच्छावाह को कोषाध्यक्ष् बनाया गया है। इसके अलावा लियाकत अलि, जगदीश पंवार, थांवरदास खींची, फिरदोस कासिम समेत 15 लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: पीसीसी में मीटिंग। मुख्यमंत्री प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी हुए शामिल। देखे तस्वीरे।

 

धनपत गुर्जर,इश्तियाक अली, राजेंद्र आर्य व मनीष परिहार्य समेत 20 लोगों को महासचिव बनाया गया है। लतेश भाटी, जितेंद्र नागौरा व प्रतिक गहलोत सहित 30 को सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का अडानी पर हल्ला बोल, 13 को राजभवन पर पैदल मार्च और सभा का एलान

 

इसके अलावा मीडिया व सोश्यल साइटस के लिए एमएन रॉय व शैलजा परिहार को प्रवक्ता तथा रतनलाल भाटी और इकबाल छीपा को सोश्यल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।





Source: Education