fbpx

Summer delight : शरीर में सूजन और वजन कम करने के अलावा इम्युनिटी बढ़ता है यह फ्रूट

The benefits of consuming watermelon : वॉटरमेलन गर्मियों का सबसे पसंदीदा फ्रूट में से एक है। टेस्ट में अच्छा होने के साथ साथ इस फ्रूट में कई गुण है। वॉटरमेलन खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही इसका जूस रिफ्रेशिंग होता है। इस फ्रूट में पानी की मात्रा भरपूर होता है। इसमें 92% पानी होता है जो हाइड्रेशन प्रोसेस में मदद करती है। यह हमारी बॉडी को हाइड्रेट, डिटॉक्सीफाई करने के साथ ही उसे पूरी तरह साफ करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, सी और लाइकोपीन, बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन ज़ेक्सैंथिन जैसे प्रमुख कैरोटीनॉयड भी भरपूर है। यह कैरोटीनॉयड लंग , माउथ , पैंक्रिअटिक , ब्रैस्ट , प्रोस्टेट , एंडोमेट्रियल कोलन कैंसर से प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। वाटरमेलन के फायदे बताते हुए ऑथर एंथोनी विलियम (मेडिकल माध्यम) जो स्वास्थ्य सलाह प्रदान करता है, ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया।

watermelon-869207_1280.jpg


Reduces weight, inflammation, fights depression
: वॉटरमेलन सूजन को कम करने में कारगर है साथ ही यह इम्यून सिस्टम बढ़ाने, आँखों की रौशनी तेज करने और वेइटलॉस के लिए असरदार फ्रूट है। इसके अलावा यह डिप्रेशन कम करने के लिए भी जाना जाता है।

Rind of watermelon helps fight illmess : वॉटरमेलन में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो बिमारियों से लड़ने में मदद करते है। इसका छिलका भी उतना ही फायदेमंद है क्योंकि यह सबसे अधिक कार्बनिक सोडियम फूड्स में से एक है। ऐसे बनाएं तरबूज के छिलके का रस, छिलके को छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में डाल दें। इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक कि छिलका कट न जाए और रस न निकल जाए। बचे हुए बीज या रेशों को छान लें। तरबूज के छिलके का रस है तैयार।

Watermelon seeds controls blood sugar levels : वॉटरमेलन के बीज कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें कम कैलोरी होती है और ये जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम आदि से भरपूर होते हैं। तरबूज के बीज इम्युनिटी बढ़ाते है और ब्लड सिगार लेवल कण्ट्रोल करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें : नींद भी है जरूरी, अच्छी सेहत के लिए कितना सोना चाहिए जानें यहां



Source: Lifestyle