Moradabad News: डीआईजी ने एसएसपी कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
मुरादाबाद। बुधवार को डीआईजी शलभ माथुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। डीआईजी ने एसएसपी हेमराज मीना के साथ पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया, पुलिस ऑफिस के सभी कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने पुलिस कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सोमवार को जहां डीआईजी शलभ माथुर ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया था और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी की थी,तो वहीं मंगलवार को राजकीय अवकाश होने के चलते वह आगे के वार्षिक निरीक्षण नहीं कर सके थे।
बुधवार को डीआईजी शलभ माथुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी ने पुलिस ऑफिस के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और जो भी निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिए। डीआईजी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी हेमराज मीना भी साथ रहे।
Source: Tech