fbpx

Feng Shui: घर में भूलकर भी ऐसे न रखें लाफिंग बुद्धा, वरना कर देगा बर्बाद

Feng Shui: Rules for keeping Laughing Buddha at home: फेंग शुई में लाफिंग बुद्धा को घर की खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा को यदि सही दिशा में रखा जाए, तो घर में कभी भी धन के भंडार खाली नहीं होते हैं। लाफिंग बुद्धा को आप घर में, ऑफिस में, रेस्टोरेंट में कहीं भी रख सकते हैं। लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं, जहां लाफिंग बुद्धा को कभी भी नहीं रखना चाहिए। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें घर लाएं हैं तो, कहां और कैसे रखें लाफिंग बुद्धा, इस दिशा में रखने से बढऩे लगेंगी परेशानियां…

 

जानें घर में कहां और कैसे रखें लाफिंग बुद्धा
– फेंग शुई के मुताबिक, लाफिंग बुद्धा घर में रखना चाहते हैं, तो प्रतिमा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए।
– इसे रखने के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से ऊपर और 32.5 इंच से कम होनी चाहिए।
– इसके अलावा आप लाफिंग बुद्धा को पूर्व या उगते सूरज की दिशा में रख सकते हैं। फेंग शुई में इस दिशा को परिवार के सौभाग्य का स्थान कहा जाता है।
– कोशिश करें कि लाफिंग बुद्धा का चेहरा घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने हो, ताकि दरवाजा खुलने पर घर में आने वाले किसी भी शख्स की नजर सबसे पहले लाफिंग बुद्धा पर ही पड़े।
– इससे घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
– लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को बच्चों की स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं।
– ऐसा करने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ेगी और उन्हें शिक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

 

यहां जानें कैसी हो लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा
– फेंग शुई के मुताबिक, घर में रखे लाफिंग बुद्धा की नाक घर के मालिक के हाथ की एक उंगली के बराबर होनी चाहिए।
– जबकि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति की मैक्सिमम हाइट घर की मालकिन के हाथ के लगभग बराबर होनी चाहिए।
– घर में रखी लाफिंग बुद्धा की ऐसी प्रतिमा कभी भी तंगहाली नहीं आने देती।

इन जगहों पर भूलकर भी न रखें लाफिंग बुद्धा
– फेंग शुई में लाफिंग बुद्धा का घर में रखने के कुछ नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन न किया जाए, तो यह प्रतिमा शुभ के बजाय अशुभ परिणाम देने लगेगी।
– फेंग शुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा को किचन, डाइनिंग एरिया, बेडरूम के अंदर या टॉयलेट-बाथरूम के आस-पास नहीं रखना चाहिए।
– यह भी ध्यान रखें कि इसे कभी भी सीधा जमीन पर नहीं रखना चाहिए।
– इसे रखनें के लिए किसी मेज या टेबल का यूज करना चाहिए।