fbpx

Solar Eclipse2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 को, ग्रहण की अवधि में भूलकर भी न करें ये काम

First Solar Eclipse held on 20th April do not make these mistakes: ग्रहण कोई भी हो सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण इनका न केवल धार्मिक महत्व माना गया है, बल्कि विज्ञान भी इन्हें बेहद महत्वपूर्ण मानता है। सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है। इस बार वैशाख महीने की अमावस्या तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 20 अप्रैल को रहेगी। यानी सूर्य ग्रहण भी इसी दिन लगेगा। इस खगोलिय घटना का शास्त्रों में बेहद महत्व माना गया है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहण तो मानव जीवन पर असर डालता ही है, लेकिन शास्त्रों में माना गया है कि ग्रहण काल के दौरान भी हमारे आसपास की चीजें प्रभावित होती हैं। इसीलिए ग्रहण की अवधि में कुछ कार्य करने की मनाही की गई है। 20 अप्रैल 2023 को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक सूर्य ग्रहण की अवधि में कुछ सावधानियां बरतना ही बेहतर होता है। माना जाता है कि यदि इस अवधि में वर्जित कार्य किए जाएं तो जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें ग्रहण की अवधि में किन कार्यों को करने की सख्त मनाही की गई है…

ग्रहण के दौरान क्या करें क्या नहीं ?

न करें नए काम की शुरुआत
ग्रहण की अवधि में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ी हुई रहती है। इसीलिए इस अवधि में किसी भी नए काम की शुरुआत या मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं। इसके अलावा ग्रहण और सूतक काल के दौरान न तो नाखून काटना चाहिए और न ही कंघी करनी चाहिए।

न खाएं खाना
ज्योतिष एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रहण की अवधि में कुछ भी नहीं खाना चाहिए। यदि इस दौरान कुछ खाया जाए, तो इसका नेगटिव इफेक्ट झेलना पड़ सकता है। इस दौरान पका हुआ खाना भी नहीं खाना चाहिए। वहीं इस दौरान काटने या छीलने के काम से भी बचना चाहिए।

 

गर्भवती न करें ये काम
शास्त्रों में माना गया है कि ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवतियों पर पड़ता है। इसीलिए ग्रहण काल के दौरान ऐसी महिलाएं घर से बाहर निकलने से बचें। ग्रहण की अवधि में चाकू-छूरी या फिर कैंची के इस्तेमाल से बचें। इन्हें हाथ में ही न लें, तो बेहतर होगा। माना जाता है कि इससे उनके होने वाले बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

इन चीजों से भी रहें दूर
ग्रहण की अवधि में सोना नहीं चाहिए। न ही सुई में धागा डालना चाहिए। इसके अलावा ग्रहण के दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से भी बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Sun Transit in Aries: मेष संक्रांति में होगी सूर्य-राहु की युति, बनेगा विनाशकारी ग्रहण योग, इस राशि के लोग झेलेंगे परेशानियां