RCB vs LSG : चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज होगी चौकों-छक्कों की बारिश, जानें पिच और मौसम का मिजाज
IPL 2023 RCB vs LSG Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में होगी तो आरसीबी की अगुवाई फाफ डु प्लेसिस करते नजर आएंगे। पिछले आंकड़ाें की बात करें तो आईपीएल 2022 में एलएसजी और आरसीबी के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों ही मुकाबले आरसीबी ने अपने नाम किए थेे। लखनऊ आरसीबी से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
आईपीएल 2023 के तहत आरसीबी ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में हार का सामना करना पड़ा है तो एक में जीत मिली है। प्वाइंट टेबल में आरसीबी फिलहाल छठे पायदान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो वह अब तीन मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से दो में जीत हासिल हुई है तो एक एक में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में वह तीसरे नंबर पर है।
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुुुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अन्य मैदानों की तुलना में छोटे है। यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसलिए यहां हमेशा मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। 2018 के बाद से यहां आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन से अधिक है।
चिन्नास्वामी में स्पिन गेंदबाज तेज गेंदबाजों की तुलना में कारगर साबित हुए हैं। मैदान छोटा होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : रिंकू की तूफानी पारी के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में मचा धमाल, देखें वीडियो
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। हालांकि मौसम गर्म रहेगा, जो मैदान पर खिलाडि़यों की परेशानी बढ़ा सकता है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान मैच के साथ घटता जाएगा।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 में फिसड्डी साबित हुए ये 3 खिलाड़ी, खत्म हुआ करियर
Source: Sports