fbpx

IPL 2023: गलत तरीके से अमित मिश्रा ने कोहली को आउट किया, क्या सजा मिलेगी ?

ipl 2023 RCB vs LSG : 10 अप्रैल सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा | पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने अंतिम बॉल पर 1 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया |हालांकि इस मैच के दौरान अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना के नियम तोड़ते नजर आए| जिस ओवर में उन्होंने नियम तोड़ा, उसी ओवर में विराट कोहली भी आउट हुए| अमित मिश्रा की यह हरकत कैमरे में कैद हो चुकी है| ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमित मिश्रा को उनकी इस गलती के लिए कोई सजा मिलेगी या उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा, इस बात की बहस हर जगह छिड़ी हुई है।

कोरोना के नियम तोड़ते नजर आये मिश्रा जी

वहीं इस मैच में 40 वर्षीय गेंदबाज अमित मिश्रा ने कोरोना संबंधित नियम को तोड़ा| दरअसल मैच के दौरान वह गेंद पर थूक लगाते दिखे| बता दें कि 12वें ओवर में अमित मिश्रा गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद को चमकाने के लिए उन्होंने थूक का इस्तेमाल किया| जैसे ही अमित मिश्रा ने थूक लगाया, विराट कोहली आउट हो गए| थूक लगाने से गेंद को अतिरिक्त रन टर्न करने में मदद मिलती है| मिश्रा जी को मैच के दौरान इसका फायदा भी मिला और इस पर उन्होंने विराट कोहली को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट करवाया |

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अमित मिश्रा ने ऐसा कुछ किया हो इससे पहले भी वह आईपीएल 2021 में गेंद पर थूक लगाते दिखे थे| उस समय वह दिल्ली कैपिटल किस तरफ से खेलते थे| बता दें कि कोरोना के बाद से आईसीसी ने गेंदबाजों को गेंद पर थूक लगाने पर रोक लगाया है| लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में अमित मिश्रा को गेंद पर थूक लगाते हुए देखा गया इस घटना के बाद वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं|

यह भी पढ़ें : 17.5 करोड़ वाले खिलाड़ी को बाहर कर मुंबई इंडियंस इन गजब खिलाड़ियों को दे सकती है मौका
अंपायर ने लगाई फटकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर ने अमित मिश्रा किया वीडियो देखी और गलती पर उन्हें फटकार भी लगाई इसके बाद गेंद को सेनिटाइजर से साफ भी किया गया| एक तरह से देखा जाए तो यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। आईसीसी द्वारा बनाए सभी नियमों को खिलाड़ियों को हर हाल में पालन करना होता है। ऐसे में अमित मिश्रा को चेतावनी देकर यह कहा गया है कि आगे से आप ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे, नहीं तो आपको कई मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : कौन है ये ‘सख्त लौंडा’ जो रिंकू के 5 छक्के का बाद भी खुश नहीं हुआ, कारण पता चल गया



Source: Sports