जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे पीडि़त ने कहा: पीएम आवास योजना के मकान में नहीं डालने दी जा रही छत
उमरिया. जनसुनवाई में कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को उनके विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भेजे जिससे उनकी मॉनीटरिंग एवं निराकरण की कार्यवाही की जा सके।
जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी कराया गया।
ग्राम पंचायत चांदपुर की सरपंच गेलती बाई ने बदन्नारा गांव में विद्युतीकरण कराने, जयदेव गौतम घोघरी ने भूमि रिकार्ड में सुधार कराने, शिवमंगल रेवी ग्राम भुण्डी ने भूमि रिकार्ड से उनका नाम गायब कर देने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तरह विजय राज सोनवे ने सहकारिता विभाग मे अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, सावित्री यादव ने गांव के राम सूरज यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान की छत नहीं डालने देने, भरौली से आए राम कृपाल ने कपिलधारा कूप का भुगतान कराने, निपनिया से आई राम बाई बैगा ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने, पठारीखुर्द से आए शिव कुमार महरा ने विद्युत बिल की जांच कराने तथा विकटगंज से आए केसरी सिंह ने इलाज के लिए सहायता दिलाने संबंधी आवेदन किया। इसके साथ ही अन्य लोग भी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर जुनसुनवाई में पहुंचे थे। जिनकी शिकायतों को अधिकारियों ने सुना और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया।
जनसुनवाई मे संयुक्त कलेक्टर एचआर धुर्वे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: Lifestyle