IPL 2023: हाई स्कोरिंग होगा मुक़ाबला, जमकर बरसेंगे चौके- छक्के, पढ़ें पिच और वेदर रिपोर्ट
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad ipl 2023 Pitch and weather report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 19वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।
कोलकाता ने पिछले मुक़ाबले में गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। उस मैच में KKR के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंद पर 5 सिक्स मारकर मैच खत्म किया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुक़ाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया था। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल।
ईडन गार्डंस की पिच का हाल –
ईडन गार्डंस की पिच इस साल बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। ऐसे में आज भी इस मैच में रनों की बौछार देखने को मिल सकती है। पिछले मुक़ाबले में KKR ने RCB के खिलाफ यहां 204 रन बनाए थे। लेकिन RCB की टी मात्र 123 पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस का सामना जरूर करना पड़ेगा। ऐसे में टॉस जीतकर क्या किया जाये इसको लेकर थोड़ा कोंफ्यूजन बना हुआ है। हालांकि इस मैदान पर अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 7 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 137 रन है।
कोलकाता के मौसम का हाल –
कोलकाता में इस समाय जमकर गर्मी हो रही है। यहां दिन में यहां हल्की धूप रहेगी और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन इससे कोलकाता की गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, खिलाड़ियों की जर्सी गीली होना तय है। कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है और इस गर्मी का असर शाम को भी महसूस होने वाला है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। उमस काफी रहने वाली है, ऐसे में गेंदबाजों और फील्डर्स को मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Source: Sports