fbpx

बुमराह की चोट पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं

BCCI Update on Jasprit Bumrah : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर मेडिकल अपडेट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई जो सफल रही और वह दर्द से मुक्त रहे। सर्जरी के 6 हफ्ते बाद उन्हें अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी गई थी, इसी वजह से बुमराह ने कल शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब शुरू कर दिया है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में बताओ और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा बन पाएंगे। हर कोई जानता है कि जसप्रीत बुमराह किस दर्जे के खिलाड़ी हैं। अंत के ओवरों में उनके झन्नाटेदार यॉर्कर के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाता। टीम में उनकी होना भारत के गेंदबाजी को धारदार बनाता है| ऐसे में 6 महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट देते हुए सब कुछ बताया है।

कब तक मैदान पर लौटेंगे

बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रिहैब करना शुरू कर दिया है। 6 हफ्ते पहले न्यूजीलैंड में उन्होंने अपने लोअर बैक में जो सर्जरी करवाई थी वह सफल रही थी। अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 6 महीने बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। तो आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

वह परिस्थिति का इंतजार कर रहे हैं और हर चीज को बारीकी से परख रहे हैं की बुमराह कैसे रिकवर कर रहे हैं। अभी वर्ल्ड कप होने में 6 महीने का लंबा वक्त बाकी है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस बारे में अपडेट बीसीसीआई द्वारा नहीं दी गई है।

श्रेयस अय्यर को लेकर भी आई अपडेट

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं उनकी हेल्थ पर भी बड़ी अपडेट दी है। बोर्ड ने बताया कि अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में समस्या हुई। इसके वजह से अगले हफ्ते उनकी सर्जरी होनी है। जिसके बाद वह 2 हफ्ते तक डॉक्टर की देखभाल में रहेंगे। उसके बाद रिहैब के लिए एनसीए लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: बैंगलोर की गेंदबाजी होगी मजबूत, टीम से जुड़ा ये करिश्माई स्पिनर
चोट के कारण श्रेयस अय्यर पहले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या वह वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं । क्योंकि मिडिल आर्डर में भारत को एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत काफी समय से है, जो की पूरी होती नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें: IPL में अंपायर कई खिलाड़ियों से ज्यादा कमाते हैं,जानिए अंपायर बनने का क्या प्रोसेस है



Source: Sports