Atiq Ahmed Murder: अतीक के मरने के बाद बेटे अली का बुरा हाल, नैनी जेल में खुद को किया घायल
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।
इसकी जानकारी जेल में बंद अतीक के दोनों बड़े बेटों को कल रविवार शाम को दी गई। लखनऊ जिला जेल में बंद माफिया के बड़े बेटे उमर और प्रयागराज के नैनी जेल में बंद दूसरे बेटे अली को अधिकारियों ने बताई।
रो-रो कर अली का बुरा हुआ हाल
इसके बाद से दोनों बेटे का हाल बुरा है। प्रयागराज के नैनी जेल में बंद दूसरे बड़े बेटे अली ने खुद को घायल कर लिया है। बता दें, बीते कल शाम से ही रो-रो कर उसका हाल बुरा हुआ था। बताया जा रहा है कि पिता और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुनने के बाद से उसकी हालत नाजुक हो गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि यूपी पत्रिका नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ की हत्या से लेकर दफन तक के 24 घंटे में कब क्या हुआ, जानिए 10 प्वाइंट में
इन आरोपों में जेल में बंद हैं अतीक के दोनों बड़े बेटे
उमर को पिछले साल अगस्त में लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेजा गया था। लखनऊ के कारोबारी मोहित जयसवाल को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। जयसवाल को देवरिया जेल ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें : हत्या से पहले अतीक ने बताया था- 14 लोग शाइस्ता की करते हैं मदद, कौन है ये लोग?
जहां दिसंबर 2018 में अतीक अहमद को रखा गया था। इस बीच, माफिया के दूसरे बड़े बेटे अली को जबरन वसूली के एक मामले में उसी महीने गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। मामले में जमानत मिलने के बावजूद वह जेल में ही रहा, क्योंकि उसके खिलाफ एक और आपराधिक मामला लंबित था।
Source: Education