fbpx

IPL 2023: राहुल के स्‍ट्राइक रेट पर होगी कल सबकी नजर, जानें पंजाब-लखनऊ के मैच की पूरी डिटेल

ipl 2023 PBKS vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत 38वां मुकाबला 28 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली के बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के अब तक 7 मैच में चार-चार जीत के साथ 8-8 अंक हैं। प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों को ही अब कम से कम चार मैच जीतने होंगे। ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई टीम का शिखर धवन की कप्‍तानी वाली टीम के बीच कड़ा मैच खेले जाने की उम्‍मीद है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 136 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए हारने के बाद केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट से लेकर प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है?

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो महज दो बार ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। जिसमें से एक मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्‍स ने जीता है। इस तरह फिलहाल दोनों बराबरी पर हैं। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीम जीतकर बढ़त हासिल कर पाती है।

मोहाली की पिच पर जमकर बरेसेंगे रन

मोहाली की पिच की बात करें तो यहां गेंद को समान उछाल मिलता है और बल्‍ले पर गेंद ठीक से आती है। बल्‍लेबाज गति का इस्‍तेमाल करते हुए बड़े शॉट खेल सकते हैं। इसके साथ ही बाउंड्री भी काफी छोटी है। ऐसे में जमकर रन बरसने की उम्‍मीद है। यहां टी20 के 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें 4 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे मेंं टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करना ठीक रहेगा।

मोहाली के मौसम का हाल

मोहाली के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा और दिन में चटक धूप खिलेगी। एक्‍यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मोहाली में शुक्रवार को न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पीबीकेएस और एलएसजी के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारतीय समयानुसार, पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का सीधा प्रसारण आप शुक्रवार शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले सात बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के स्टार खिलाड़ी ने पार्टी में महिला से की छेड़छाड़

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट/अमित मिश्रा।

पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस / सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद को तगड़ा झटका, पिछले मैच में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर



Source: Sports