fbpx

WFI Controversy: पहलवानों की शिकायत पर बृज भूषण शरण सिंह पर आज होगी FIR

Wrestlers Protest: देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले छह दिन से भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज इस मामले में FIR दर्ज़ की जा सकती है। इस बात की जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज कर लेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है।

इससे पहले दिल्‍ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। महिला पहलवानों का कहना है कि ‘हमने देश का सम्‍मान बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। हम लगातार कड़ी मेहनत और लगन के साथ देश के लिए खेलते रहे हैं। हम भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इशारे पर यौन शोषण और उत्पीड़न के शिकार हुए हैं।’

यह भी पढ़ें : धरना दे रहे पहलवानों के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कही सबसे अच्छी बात

इस बीच, दिल्‍ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच होना जरूरी है। सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि दिल्‍ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करना चाहती है। ये मामला तब तूल पकड़ रहा है, जब अगले ओलिंपिक खेलों को शुरू होने में महज 18 महीने बचे हैं। ऐसे में देश के नामी पहलवान यौन उत्‍पीड़न जैसे गंभीर मामले में प्रैक्टिस छोड़ आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

बता दें कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल कई एथलीट देश के लिए मेडल्‍स भी जीत चुके हैं। अब नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और हरभजन सिंह भी इन एथलीट्स के समर्थन में आ गए हैं। जानते हैं कि सेक्‍सुअल हेरासमेंट के मामलों में एफआईआर कैसे दर्ज होती है?

यह भी पढ़ें : WFI Controversy: 10 प्वाइंट्स में समझें कुश्ती महासंघ में मचे ‘दंगल’ की पूरी कहानी

 



Source: Sports