आनंद मोहन की रिहाई: दिवंगत DM की पत्नी-बेटी की गुहार- PM और राष्ट्रपति दें दखल, उधर ओवैसी गरजे- ये दूसरी बार कृष्णैया की हत्या
Anand Mohan Singh Release: IAS अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर सवाल उठ रहे हैं। बिहार सरकार ने नियम में बदलाव कर आनंद मोहन को कैद से आजाद किया, इसपर दिवंगत डीएम के परिजन, आईएएस लॉबी और कुछ राजनीतिक दल भी नीतीश-तेजस्वी की सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। दूसरी ओर बिहार सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि आनंद मोहन की रिहाई पर कानून के तहत की गई। इसमें कुछ गलत नहीं है। आनंद मोहन की रिहाई पर जी. कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से दकल देने की गुहार लगाई है। दूसरी ओर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में बिहार सरकार पर करारा प्रहार किया है।
आनंद मोहन की रिहाई पर क्या बोलीं जी. कृष्णैया की पत्नी
आनंद मोहन की रिहाई पर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा- “मैं राष्ट्रपति और पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें (आनंद मोहन) वापस जेल भेजने की अपील करती हूं। आनंद मोहन की रिहाई पर जनता विरोध कर रही है। इसके बाद भी उनकी रिहाई कर दी गई।
‘आनंद मोहन की रिहाई से अधिकारियों का मनोबल टूटेगा’
उमा देवी ने सवाल उठाते हुए कहा, “कानून के तहत वह जेल में गए थे तो फिर कानून के तहत बाहर कैसे हो गए? पॉलिटिकल इश्यू के कारण उन्हें बाहर किया गया है। बिहार की जनता ऐसे व्यक्ति को कभी वोट न दें। आनंद मोहन की रिहाई से अधिकारियों का मनोबल टूटेगा। किसी भी अधिकारी का मन काम करने में नहीं लगेगा।”
Source: National