Coronavirus Updates : बीते 24 घंटे में 7,533 नए COVID-19 केस दर्ज, 53,852 हुए एक्टिव केस
Coronavirus Updates in 28 April देश में कोरोनावायरस के केसों में कुछ राहत मिली। गुरुवार को 9,355 कोरोनावायरस केस मिले थे। आज कोरोनावायरस केसों में कमी दर्ज की गई। शुक्रवार 28 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए। अभी तक देश में कुल कोरोनावायरस के 53,852 एक्टिव मामले पाए गए हैं। कोरोनावायरस ग्राफ देखेंगे तो कोविड-19 के केसों में कभी गिरावट तो तेजी देखी गई। 27 अप्रैल को 9,355 नए मामले दर्ज किए गए।
26 अप्रैल को कोरानावायरस के 9,629 नए केस और 29 मौते दर्ज की गई थी। उसके पहले 25 अप्रैल को 6,660, 24 अप्रैल को 7,178, 23 अप्रैल को 10,112 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 कोविड-19 केस पाए गए।
Source: National