RR vs GT: जीत की राह पर वापस लौटना चाहेंगी दोनों टीम, पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी डीटेल्स
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans head to head, playing 11, pitch and weather report: इंडियन सुपर किंग्स (IPL) 2023 का 48वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की राह पर वापस लौटना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात टाइटन्स को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5 रन से हराया था। गुजरात टाइटन्स ने अबतक 9 मैच में 6 जीते हैं और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात 12 अंक के साथ अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच में 5 में जीत दर्ज़ की है और 4 हारे हैं। राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीत जाती है तो वह अंक तालिका के टॉप पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों की राइवलरी –
इस आईपीएल में जब पिछली बार दोनों टीमों का सामना हुआ था तब राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हराया था। उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में आसानी से चेस करते हुए मैच जीत लिया था। यह रॉयल्स की गुजरात पर पहली जीत थी। इससे पहले पिछले सीजन में दोनों टीमें 3 बार आमने सामने आई थी और तीनों ही बार गुजरात ने राजस्थान को मात दी थी। इसमें आईपीएल 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला भी शामिल था।
सवाई मानसिंह की पिच –
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गेंदबाजों को यहां की पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है। तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को इस विकेट पर मदद मिलती है। साथ ही इस पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है।
जयपुर के मौसम का हाल –
जयपुर में कल आसमान में हल्के बादल रहेंगे। लेकिन तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी। कल दिन के वक़्त 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा, वहीं रात में घटकर 24 डिग्री हो जाएगा। यहां बारिश की संभावना लगभग ना के बराबर है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल , संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़म्पा।
गुजरात टाइटन्स (GT) – हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल।
Source: Sports