LSG vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, राहुल समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings IPL 2023: इंडियन सुपर किंग्स (IPL) 2023 का 45वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर गाईंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल विहारी वजपाई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। इस वजह से मैच शुरू होने में देर हुई है। इस मैच में लखनऊ सुपर गाईंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। उन्हें पिछले मुक़ाबले में फील्डिंग के दौरान हेंस्ट्रिंग से जूज्थ्ते हुए देखा गया था। उनकी जगह इस मैच में क्रुणाल पंड्या कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का इतिहास बहुत पुराना नहीं हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने एंट्री की है। पहले ही साल केएल राहुल की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। वहीं लखनऊ और चेन्नई को बीच खेले गए आईपीएल मैचों की बात की जाए तो अब तक दो मुकाबले हुए हैं। इन दो मैचों में एक लखनऊ ने और एक चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है।
Source: Sports