fbpx

IPL 2023 से लखनऊ के बाहर होने के बाद गौतम गंभीर का पहला बयान आया सामने, जानें क्‍या कहा

LSG vs MI : क्रुणाल पांड्या की कप्‍तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2023 का सफर खत्‍म हो गया है। चेन्नई में बुधवार रात खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से हरा दिया है। इस तरह लगातार दूसरी बार एलएसजी का चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। इस मैच के हारने की जिम्‍मेदारी जहां कप्‍तान क्रुणाल पांड्या ने अपने कंधों पर ले ली है। वहीं, अब जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है। आइये जानते हैं गंभीर ने क्‍या कहा है?

एलिमिनेटर मैच के दौरान एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर डगआउट में काफी परेशान नजर आए थे। टीम की हार से वह बहुत चिंतित थे और सचिन तेंदुलकर से बात करते भी दिखे थे। अब गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपना दर्द बयां किया है। गंभीर ने लिखा है कि हम गिरे हैं, लेकिन हारे नहीं। इतने प्यार के लिए फैंस का दिल से शुक्रिया। हम वापसी करेंगे।

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद लगा बड़ा झटका

बता दें कि लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद से एलएसजी के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उसी मैच के दौरान गौतम गंभीर, नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था और कप्तान केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे। इसके बाद राहुल को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और टीम की कमान क्रुणाल पांडया के हाथ में आ गई।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: आकाश मधवाल की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 और सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली।

इसके बाद 183 के स्‍कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में महज 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्कस स्‍टोनिस 40 रन को छोड़कर कोई बल्‍लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच सका और इस तरह 81 रन से मैच हारकर एलएसजी आईपीएल से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें : मुंबई से हार के बाद भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, बोले- मेरी इस गलती की वजह से हारी टीम



Source: Sports