12वीं पास कर चुकें हैं, अब आगे क्या करें ? यहां मिलेगा जवाब
इंदौर। 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के सामने बड़ा सवाल है कि वे कॅरियर ऑप्शन क्या चुनें? ढेर सारे ऑप्शन के बीच चुनौती यह है कि कौन सा सब्जेक्ट चुनें, जिसमें ज्यादा संभावनाएं हों। उलझन यह रहती है कि स्टडी कोर्स करें या प्रोफेशनल कोर्स। आपके ऐसे सभी सवालों के लिए पत्रिका ने एक्सपर्ट से बात की। नेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के हेड अमित पटेल से जानें, आप और कैसे तैयारी करें।
खुद को ऐसे पहचानें
कॅरियर पाथ बनाने के लिए इंटरनल और एक्सटर्नल वर्ल्ड के परफेक्ट सिंक्रोनाइजेशन की जरूरत होती है। पहले आप खुद को पहचानें। अपनी स्ट्रेंथ, इंटरेस्ट, स्किल्स, कोर वैल्यूूज और पैशन को समझें। इसी आधार पर कॅरियर का चयन करें। कभी भी करंट ट्रेंड को देखकर कॅरियर का चुनाव न करें।
देखें भविष्य की संभावनाएं
आज कॅरियर ऑप्शन सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं है। आप खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। जो भी कॅरियर ऑप्शन आप सिलेक्ट करें, उन पर रिसर्च करें और पता लगाएं कि भविष्य में उसकी क्या संभावनाएं हैं। हो सकता है, जो आज चमकता दिख रहा हो, भविष्य में उसकी ग्रोथ न हो।
इन स्किल्स को करें डेवलप
आपको अपने विचारों को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से प्रेषित करते आना चाहिए। इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल्स जरूरी है। इसके लिए ये मैटर नहीं करता कि आपकी भाषा कौन सी है। हालांकि हिंदी और अंग्रेजी दोनों का ज्ञान फायदेमंद हो सकता है। इंटर-पर्सनल स्किल, इंटर-डिसिप्लिनरी स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और अडाप्टेबिलिटी विकसित करना भी महत्वपूर्ण है। कॅरियर में सफलता के लिए सही नॉलेज की अहम भूमिका होती है। जिस फील्ड में आपको कॅरियर बनाना हो, उसी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करें, क्योंकि सही नॉलेज आपको इसमें बहुत मदद करेगा।
टिप्स ऑफ सक्सेस
-मार्क्स आपकी क्षमताओं का पूरा मूल्यांकन नहीं हैं।
-कभी भी रिजल्ट से खुद को जज न करें।
-सही दिशा, सही नॉलेज और दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ें।
ये हो सकते हैं ऑप्शन
परंपरागत के अलावा फ्यूचरिस्टिक ऑप्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म, डाटा एनालिटिक्स, मेटावर्स, ग्रीन/सस्टेनेबल एनर्जी आदि।
Source: Education