fbpx

टोंक में गत वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक रहा 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परीणाम, राज्य में 12 वां स्थान किया प्राप्त

टोंक. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं बोर्ड परीक्षा का परीणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया है। इसमें टोंक जिले ने राज्य में 12वां स्थान प्राप्त किया है। जिले का परीक्षा परिणाम 91.17 प्रतिशत रहा है। जो गत वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चौथमल चौधरी के अनुसार जिले में 10वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में भी छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का दबदबा रहा है। गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत परीक्षा परिणाम अधिक रहा है। इस वर्ष पंजीकृत विद्यार्थियों में 11161 छात्र तथा 10004 छात्राएं थी। कुल 21165 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से परीक्षा में प्रविष्ट छात्र 10899 तथा 9880 छात्राएं शामिल रही।

खुशियां मनाते रहे छात्र, अभिभावकों ने बांटी मिठाई

टोंक. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम के बाद दोपहर से खुशी का माहौल है। उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी दोपहर से अपने रिश्तेदारों और परिचितों को जानकारियां देते रहे। वहीं स्कूल संचालक और अभिभावक भी उच्च अंक पर खुश है। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

दूसरी तरफ कम अंक आने पर कई विद्यार्थी मायूस भी हो गए। कई विद्यार्थियों को उम्मीद से कम अंक आने पर रुलाई फूट पड़ी। इधर, स्कूल में उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया। उन्हें फूल मलाएं पहनाई और शाबादी दी गई। देर रात तक उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों के घर खुशी का माहौल चलता रहा। आस-पास के लोगों को मिठाई बांटी गई।

गत वर्ष का ये रहा परिणाम
गत वर्ष का परिणाम 81.23 प्रतिशत रहा था। इसमें छात्र 79.34 तथा छात्राओं ने 83.43 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इस वर्ष जिले ने राज्य में 12वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया, जो 88.67 प्रतिशत रहा है। जो गत वर्ष के मुकाबले बहुत अधिक रहा।

एससीजीसीआई के कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि गोविन्द राम धाकड़ 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। दिपांशु नागर ने 92.83 , नरेन्द्र नागर ने 92.83, अक्षय सैनी ने 92.33 प्रतिशत, दिलखुश नागर ने 91.83 , प्रमोद नागर ने 92.33 , हिमांशु नागर ने 91 , सुनिल जोया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

फैक्ट फाइल

छात्रा प्रथम 4320
द्वितीय 3693
तृतीय 1097
कुल पंजीकृत 10004

छात्रा परिणाम 92.21

छात्र प्रथम 3694
द्वितीय 4346
तृतीय 1795
कुल पंजीकृत 11161

छात्र परिणाम 90.24त्न

जिले में कुल विद्यार्थी
प्रथम 8014
द्वितीय 8039
तृतीय 2892

कुल उत्र्तीण 18945



Source: Education