fbpx

AIIMS Recruitment : एम्स में नौकरी, जल्दी करें Apply, लाखों में मिलेगी सेलरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में कई पदों पर भर्ती निकली है, अगर आप भी एम्स में नौकरी करना चाहते हैं, तो जल्दी ऑनलाइन आवेदन कर दें, क्योंकि 17 जून 2023 आवेदन की अंतिम तारीख है, अच्छी बात यह है कि यहां विभिन्न पदों पर निकली भर्ती में एक लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए से अधिक तक की सेलरी है।

 

जानिये कहां कितने पद हैं खाली
एम्स में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग वैकेंसी निकली है, जिसमें देवघर में 73, दिल्ली में 1, रायपुर में 116 पद हैं, जिसमें हर जगह फार्म भरने की अंतिम तारीख भी अलग-अलग है, यानी रायपुर एम्स में ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 16 जून है, देवघर एम्स में फार्म भरने की अंतिम तारीख 17 जून है, इसलिए आप बिल्कुल भी समय खराब नहीं करते हुए तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर देें। ताकि ऐन वक्त पर आपको परेशान नहीं होना पड़े।

 

रायपुर एम्स के लिए ये जरूरी
एम्स रायपुर में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता MD, MS या संबंधित डिसिप्लिन विषय में एक मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होना चाहिए। इसी के साथ आवेदक की उम्र भी न्यूनतम 58 साल और अधिकतम 70 साल होना चाहिए। यहां चयनित होने पर प्रोफेसर को 1,68,900 से 2,20,400 एडिशनल प्रोफेसर को 1,48,200 से 2,11,400 असिस्टेंट प्रोफेसर को 1,38,300 से 2,09,200 एसोसिएट प्रोफेसर को 1,01,500 से 1,67,400 रुपए सेलरी मिलेगी।

 

दिल्ली एम्स में वैज्ञानिक बी के पद पर भर्ती की जानी है, इसके लिए एमबीबीएस, डिप्लोमा, डीएनबी, एमएस, एमडी, एमपीएच किया होना जरूरी है, यहां 68,875 रुपए सेलरी मिलेगी, यहां आवेदन 12 जून 2023 तक किया जा सकता है।

 

देवघर एम्स में 73 पद हैं खाली

देवघर एम्स में करीब 73 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, यहां प्रोफेसर के 26, एडिशनल प्रोफेसर के 16, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद व एसोसिएट प्रोफेसर रीडर कॉलेज ऑफ नर्सिंग का एक पद है। यहां एडिशनल प्राफेसर पद के लिए उम्र 58 साल से अधिक नहीं होना चाहिए, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए 50 साल से अधिक उम्र नहीं होना चाहिए। यहां पहले राउंड में आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून है, हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 17 जून, सेकेेंंड राउंड में 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, इसके तहत हार्ड कॉपी 22 जुलाई तक जमा की जा सकती है, तीसरे राउंड में 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, वहीं 17 सितंबर तक हार्ड कॉपी जमा करनी होगी, चौथे राउंड के लिए 15 नवंबर और हार्डकॉपी 22 नवंबर तक जमा की जा सकती है, इसके बाद एक और राउंड होगा, जिसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 और 17 फरवरी तक हार्ड कॉपी जमा की जा सकेगी, यहां आवेदन करने के लिए 3000 रुपए फीस जमा होगी, वहीं सेलरी 37 से लेकर 67 हजार रुपए तक रहेगी। जो बाद में बढ़ाकर 1,70,000 तक हो जाएगी।

यहां क्लिक कर करें ऑनलाइन आवेदन- www.aiimsexams.ac.in

 

यह भी पढ़ें : Neet Result : यहां क्लिक कर देखें परिणाम, जानिये कितने नंबर आने पर मिलेगा अच्छे कॉलेज में एडमिशन



Source: Jobs