fbpx

CM हेमंत बिस्वा ने कराया नए विधान भवन का दीदार, जानें कब तक हो जाएगा तैयार

Assam New Assembly : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शहर के नए विधान भवन (New Assembly) की वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि नई विधानसभा इस साल अगस्त महीने तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को वह विधानसभा के काम का जायजा लेने गए थे। जिसके बाद ही उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि विधानसभा का काम लगभग पूरा हो चुका है और असम को अगस्त तक नई विधानसभा मिल जाएगी।



पिछले महीने हुआ देश की नई संसद का उद्घाटन

बता दें कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। यह केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई संसद को बनाने में लगभग 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया था। जिसे बीआर अंबेडकर, सरदार पटेल और चाणक्य जैसी महान हस्तियों की मूर्तियों और राष्ट्रीय चिन्हों से सजाया गया है।

अंदर से काफी भव्य है नया संसद भवन

नई संसद की लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मोर और राज्यसभा को राष्ट्रीय फूल कमल की थीम पर तैयार किया गया है। इसके अलावा, इसमें विभिन्न राज्यों का मटीरियल इस्तेमाल किया गया है। राजस्थान का पत्थर, नागपुर की लकड़ी, मुंबई का क्राफ्टमेन और यूपी के 900 कारीगरों द्वारा बनाए गए कालीन बिछाए गए हैं। इन कालीनों को बनाने में 10 लाख घंटे लगे हैं। वहीं, 60,000 कर्मियों द्वारा संसद भवन तैयार किया गया है। सेंट्रल लॉन्ज में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का पेड़ भी लगा है और लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सिंगोल को स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़े – वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पहली बार पटना से रांची के लिए की गई रवाना



Source: National