fbpx

Sonbhadra news: बेटे ने किया शादी से इंकार तो कलयुगी पिता ने उठाया खौफनाक कदम, फैली सनसनी

बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में सोमवार की देर शाम पिता ने लोहे की राड सब्बल से सिर पर प्रहार कर अपने पुत्र की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतक की मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पिता की तलाश में पुलिस जुट गयी है।

son_01.jpg

शादी से इंकार करने पर अरविंद की उसके पिता ने लोहे के रॉड से मारकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार मचबंधवा गांव निवासी 22 वर्षीय अरविंद कुमार सोमवार की देर शाम अपने घर पर खाना खाने के बाद चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद अरविंद का चतुर बिहारी अरविंद के पास गया और उसे जगाया। जगाने के बाद चरूर बिहारी अरविंद से उसके शादी की बात लगा। जिस पर मृतक अरविंद ने शादी करने से इंकार कर दिया।अरविंद ने अपने पिता से कहा कि जब वह कमाने लगेगा तो शादी करेगा। इससे चतुर बिहारी को गुस्सा आ गया और वही घर में रखे लोहे के राड से उसने अपने बेटे के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे चारपाई पर ही अरविंद की मौत हो गई।

son_03.jpg

बेटे को चारपाई पर खून से सना देख मां की निकली चीख

बेटे की चीख सुनकर मौके पर पहुंची अरविन्द की मां ने देखा उसका बेटा खुनसे लथपथ चारपाई पर पड़ा है। अरविंद की मां मानकुंवर दहाड़ मारकर रोने लगी।अरविंद की मां की रोने चिखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग चतुर बिहारी के घर पहुंचे। घर के अंदर चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा अरविंद का शव को देखकर लोग सन्न रह गये। घटना की सूचना लोगों ने तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

son_05.jpg

कलयुगी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सीओ दुद्धी ददन प्रसाद गौड़ ने बताया कि पिता और पुत्र में शादी विवाह को लेकर आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद पिता बाहर चला गया । वहीं पुत्र खाना खा कर चारपाई पर सो गया था। कुछ देर बाद पिता नशे में धूत होकर आया और लोहे की राड सब्बल से पुत्र के सर और चेहरे पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



Source: Education