fbpx

इन खास फीचर्स के चलते से यामी गौतम ने खरीदी BMW की लग्जरी SUV, इतनी है कीमत

Yami Gautam Adds BMW X7: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है। एक्टिंग के अलावा यामी को कारों से भी काफी लगाव है और यह उनके कार कलेक्शन में साफ़ दिखाई देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यामी गौतम ने हाल ही में BMW X7 की नई मॉडल खरीदी है। यह एक प्रीमियम लग्जरी SUV है। यानी ने इस को ब्लू मेटैलिक पेंट में खरीदा है।

आपको बता दें कि BMW का यह ब्लू कलर सबसे बेस्ट माना जाता है और इस कलर में यह काफी खूबसूरत नज़र आती है वैसे आपको बता दें कि यामी के पास पहले से ही एक Audi Q7 SUV और एक Audi A4 जैसी कारें हैं। लेकिन नई BMW X7 उनकी अब तक की सबसे महंगी कार है, अन्य कारों की कीमत नई मॉडल से कम है। आइये जानते हैं आखिर क्या खास है इस कार में जिसके चलते यामी ने इसे खरीदना पसंद किया है।

 

bmw_x7_cabin.jpg


इतनी है कीमत:

BMW X7 की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 1.24 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह पेट्रोल और डिजाइन इंजन में उपलब्ध है। भारत में इस साल की इस शुरुआत में, BMW ने X7 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किया था। यह दो वैरिएंट में मौजूद है। इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलएस से है।

bmw_x7_back.jpg

 

इंजन और पावर:

इंजन की बात करने तो BMW X7 में 3.0-लीटर का 6 सिलेंडर पेट्रोल व डीजल इंजन दिया गया है, इसका डीजल इंजन 335bhp की पावर और 700Nm का टार्क प्रदान करता है। जबकि इसका पेट्रोल इंजन 375 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क प्रदान करता है। इसके पेट्रोल व डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। यह आल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

यह भी पढ़ें: Mahesh Babu ने खरीदी सबसे महंगी रेंज रोवर

x7.jpg


डिजाइन और फील:

यह एक लग्जरी प्रीमियम फुल साइज़ एसयूवी है। इस कार की फ्रंट ग्रिल बेहद आकर्षित करती है । इसमें नई एलईडी हेडलाइट डिजाइन में कफी अच्छा है। इसके अलावा इसमें क्रोम प्लेटेड एयर वेंट्स तथा नए गाफिक्स के साथ 3डी टेललाइट्स दिया गया है। इस एसयूवी के इंटीरियर में कर्व्ड डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग तथा स्काई लाउंज पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है ।



Source: Education