ललन सिंह के गढ़ में गरजते अमित शाह ने कहा, पल्टू बाबू कुछ तो लिहाज कीजिए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लखीसराय में एक जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें अमित शाह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को आइना दिखाते हुए कहा, अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया। नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे। जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 साल में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं। जदयू से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार भाजपा के शीर्ष और बड़े नेताओं का जुटान बिहार में हो रहा है। लखीसराय की सभा से भाजपा नेता बिहार के लोगों को नया संदेश देना चाह रहे हैं।
धारा 370 को हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएगी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के गढ़ में गरजते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार दोपहर को कहा, ये कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी सभी लोग धारा 370 को लगाकर बच्चों की तरह गोदी में खिलाते थे। ये सारे लोग संसद में इकठ्ठा होकर कहते थे कि धारा 370 को अगर हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएगी। अरे राहुल बाबा, खून की नदियां तो छोड़ ही दीजिए। किसी एक को कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
यह भी पढ़े – विपक्षी दलों पर अनुराग ठाकुर का हमला, कहा – भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस, बाकी बेल पर बाहर हैं
किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए डाले
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बखान करते हुए अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी जी ने इन 9 साल के अंदर देश को सुरक्षित करने का काम किया है। मोदी जी ने 9 साल के भीतर देश को विकसित करने का काम किया है। किसी सरकार ने किसान के खाते में 6 हजार रुपए किसी दल ने देने का काम नहीं किया। मोदी सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालने का काम किया।
बिहार को विकास कार्यों से पाट दिया
अमित शाह ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी जी ने समग्र देश को ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए हैं। बिहार को विकास कार्यों से मोदी सरकार ने पाट दिया है। इनमें मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने का काम हो या फिर पुल के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ही किया।
यह भी पढ़े – नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर की सलाह, पहले बिहार में सीटें तय करें तब चलेगा विपक्षी एकता का जादू
Source: Education