fbpx

Diwali Celebration: धूमधाम से मनाएं दिवाली, लेकिन फर्स्ट एड बॉक्स की भी रखें तैयारी

Diwali Celebration: दीयों और पटाखों के त्योहार का आनंद तभी है जब थोड़ी सावधानी बरती जाए। इस दिन दीयों या पटाखों से कोई अनहोनी न हो इसके लिए जरूरी है कि फर्स्ट एड बॉक्स ( Diwali first aid Box ) पहले से ही तैयार रखें। ताकि जरूरत होने पर तुरंत प्रभावी कदम उठा सकें।

ऐसा हो किट
फर्स्ट एड किट ( Diwali first aid Kit ) में डॉक्टर की सलाह से एंटीसेप्टिक लोशन व क्रीम, पट्टी, बैंडेज, रुई, कैंची आदि रखें। इसके अलावा पेनकिलर दवा भी रख सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर दे सकेंं।

आंखों का खयाल
पटाखे जलाते समय आंख में कोई टुकड़ा या चिंगारी चली जाए तो आंखों को तुरंत पानी से साफ करें। राहत न मिले तो डॉक्टर से मिलें। कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो आंखें साफ करने से पहले इन्हें हटाएं।

एंटीसेप्टिक लोशन : जले हुए पर संक्रमण न फैले इसके लिए एंटीसेप्टिक लोशन व क्रीम लगाएं। इससे प्रभावित हिस्सा ड्राई न होगा। डॉक्टर की सलाह पर इसे साथ रखें।

घरेलू उपाय
हल्दी: इसका पेस्ट बनाकर जले हुए हिस्से पर लगाने से जलन में राहत मिलेगी।
शहद: इसकी ठंडी तासीर से भी जले हुए हिस्से पर राहत मिलती है। इसे सीधे लगाएं।
एलोवेरा: इसका गूदा जले हुए हिस्से पर सीधा लगाने से जलन कम व फफोले नहीं पड़ेंगे।
नारियल तेल: एंटीफंगल व एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण यह राहत देता है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Health